छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री एल्मा ने डबरी निर्माण में किया श्रमदान, कहा मैं भी बनिहार
कलेक्टर श्री एल्मा ने डबरी निर्माण में किया श्रमदान, कहा मैं भी बनिहार
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- नारायणपुर जिले के ग्राम नाउमुंजमेटा में मनरेगा तथा विभिन्न योजनाओं के तहत् किये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखने कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा अपने साथ जिला अधिकारियों को लेकर आज सुबह-सुबह नाउमुंजमेटा पहुँचे। वहां उन्होंने गांव में हो रहे
विभिन्न निर्माण कार्याे को देखने के पश्चात मनरेगा के तहत चल रहे श्री रतन लाल के भूमि में डबरी निर्माण स्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीण कार्य कर रहे थे। उन्होंने सर्वप्रथम मनरेगा के तहत कार्य कर रहे लोगों को देखा, वे बड़े मन से सुबह सुबह डबरी निर्माण कार्य में लगे थे। कलेक्टर को देखकर ग्रामीण कलेक्टर के पास आ गए और घेर कर खड़े हो गए। कलेक्टर श्री एल्मा ने निर्माण कार्य में लगे महिला-पुरूष मजदूरों से आत्मीय बातचीत की और उनसे उनके मजदूरी भुगतान, कार्य दिवस, कार्य करने का समय के अलावा दी जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में पूछा। इस दौरान कलेक्टर ने मजदूरों का हौसला बढ़ाने के लिए हाथ में फावड़ा लेकर डबरी निर्माण कार्य में श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों की तरह मैं भी बनिहार (मजदूर) हूं। कलेक्टर ने ग्रामीणों को अपने-अपने खेत में डबरी, तालाब, कुआ निर्माण आदि कार्य मनरेगा के तहत् कराने की समझाईश दी।
कलेक्टर ने बताया कि सवेरे-सवेरे गांव के अधिकांश लोग मनरेगा कार्य स्थल पर मिल जाते हैं। जहां एक चौपाल जैसा माहौल हो जाता है। जिला स्तरीय अधिकारी आकर उनसे बातचीत कर पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, आंगनबाड़ी, पेंशन सहित गांव के विकास में किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी लेते हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्या-शिकायतों का भी निराकरण स्थल पर करने का प्रयास करते हैं। ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाती है और उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया जाता है। इस छोटे से विराम से मनरेगा मजदूरों को पानी पीने और थकान दूर करने का भी समय मिल जाता है। बता दें कि जिले को मनरेगा के तहत प्राप्त लक्ष्य से अधिक मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100