छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने की ग्राम पंचायत सचिवों के कामांे की समीक्षा ग्राम पंचायत सचिव गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें-कलेक्टर श्री एल्मा काम न करने वाले सचिवों पर होगी कार्यवाही – कलेक्टर

कलेक्टर ने की ग्राम पंचायत सचिवों के कामांे की समीक्षा
ग्राम पंचायत सचिव गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें-कलेक्टर श्री एल्मा
काम न करने वाले सचिवों पर होगी कार्यवाही – कलेक्टर
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़–कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज यहां जिला पंचायत नारायणपुर के सभाकक्ष में नारायणपुर और ओरछा विकासखंड के ग्राम पंचायतों के सचिवों के कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों (माड़िया) को राज्य शासन की हर योजना का बेहतर लाभ मिले, जो उनकी भलाई के लिए चलायी जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के गांवों में चल रहे विकास संबंधी कार्य एवं निर्माण की गुणवत्ता पर नजर रखना भी आपका दायित्व है। श्री एल्मा ने कहा कि जिले के गांवों और ग्रामीणों के लिए क्या-क्या बेहतर किया जा सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में और सुधार हो सकें। इसके लिए कामों का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों की गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, बशर्ते वे अपने दायित्वों का ईमानदारी से निवर्हन करें। कलेक्टर ने कहा कि गांव के जो लोग मन-मेहनत से काम करना चाहते है, उन्हें प्रोत्साहन दें। कलेक्टर ने कहा कि जो सचिव अच्छे काम करेंगे उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा, और जो काम नहीं करेंगे उनके ऊपर कार्यवाही भी की जायेगी।
कलेक्टर श्री एल्मा ने ओरछा विकासखंड के अन्दरूनी इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य के साथ ही खास तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर कहा कि तालाबों का गहरीकरण, भूमि समतलीकरण, आदि कार्य कराये ताकि लोगों को भी रोजगार मिले। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों से कहा कि मनरेगा के तहत् ग्राम पंचायतों में आवश्यकतानुसार क्रमबद्ध तरीके सेे काम प्रारंभ किया जाये, ताकि गांव के लोगों को लगातार रोजगार मिलता रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेमकुमार पटेल ने आकांक्षी जिले संबंधी जानकारी में बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, सिंचाई, मूलभूत अधोसंरचना, कौशल विकास एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी दी और इन बिन्दुओं और इन्टीकेटर के बारे में विस्तार से बताया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल ने सचिवों से शौचालय निर्माण की स्थिति, गौठानों में शौचालय निर्माण, वनोपज शेड निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी भवनों की प्रगति , पीडीएस गोदाम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगा गारंटी योजना, पुराने सरपंच से प्रभार लेखा, नयी पंचायतों में कार्य संचालन, पंेशन पंजीयन एवं समय पर वितरण, सहित पंचायत भवनों का प्रतिदिन खुलना, सहित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी एवं सफाई अभियान की समीक्षा के अलावा माडल पंचायत का विकास एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बारी-बारी से जानकारी ली। बैठक में कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े, कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओरछा श्री आशीष डे, सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप अभियंता, रोजगार सहायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100