खास खबरछत्तीसगढ़

पूरे देश मे सी ए रिजल्ट में 50 वा स्थान पाकर प्रतीक जैन ने नगर व परिवार के गौरव को बढ़ाया

रमेश मित्तल / दल्ली राजहरा
अग्रवाल समाज एवं मित्तल परिवार के युवा प्रतिक जैन को सीए फाउंडेशन में अग्रणी स्थान प्राप्त करने पर रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में रायपुर राजधानी के मेधावी छात्र छात्राएं भी शामिल थे जिसमें दल्ली राजहरा से प्रतीक जैन की इस गौरव मय उपलब्धि पर प्रतीक के पापा प्रह्लाद जैन, मम्मी ममता जैन, बहन प्रज्ञा जैन शामिल हुए उनकी इस उपलब्धि पर राजहरा शहर के अग्रवाल समाज सहित नगर के कई समाजों ने प्रतिक जैन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी ।
गौरतलब है कि सीए फाउंडेशन 2020 के रिजल्ट में प्रतीक जैन ने दल्ली राजहरा शहर से पूरे भारत में 50 वां स्थान प्राप्त किया संभवत बालोद जिले में यह पहला छात्र है जिसने टॉप 50 में स्थान बनाकर नगर को वह अपने मित्तल परिवार को गौरव प्रदान किया शुरू से ही प्रतीक जैन मेधावी छात्र रहे हैं इन्होंने निर्मला इंग्लिश मीडियम एवं डीएवी स्कूल में भी अध्ययन कर अग्रणी रहे थे उनकी इस कामयाबी पर पूरे मित्तल परिवार को गर्व है रमेश मित्तल, राजेन्द मित्तल, प्रवीण जैन, विजय जैन, अशोक लोहिया, संजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल ,प्रमोद जैन, प्रीति लोहिया, सीमा मित्तल, सरोज मित्तल, संगीता मित्तल, हर्षा जैन, कामिनी जैन, नेहा जैन, रजत जैन, पीयूष जैन, यश जैन,सार्थक मित्तल सहित अन्य लोगो ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रेषित की है ।।

Related Articles

Back to top button