अधिकारी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें : महापौर बाकलीवाल
दुर्ग ! पुराना गंजमण्डी के पीछे अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले प्रभावित व्यवसायियों ने आज निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, और राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत कराये। महापौर एवं राजस्व प्रभारी द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये । राजस्व अधिकारी आर. के. बंजारे, थान सिंग यादव एवं अन्य कर्मचारी इस दौरान उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा दुर्ग सीमा अंतर्गत पेयजल व्यवस्था के लिए अमृत मिशन योजना के तहत् पुराना गंजमण्डी के पीछे अतिक्रमणों को हटाकर पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। पानी टंकी निर्माण के लिए गंजमण्डी के पीछे अतिक्रमण कर दुकान बनाकर व्यवसाय किया जा रहा था एैसे व्यवसायियों को कार्य की आवश्यकता को देखते हुये हटाया गया था। मुलाकात करने पहुचे दीपक पंडा, रमेश शर्मा, सत्यवीर शर्मा, भीखम जैन, राजू अग्रवाल, जगदीश तापड़िया एवं अन्य लोगों ने महापौर एवं राजस्व प्रभारी से मिल कर व्यवस्थापन की मांग किये। महापौर ने बाजार अधिकारियों को यथा स्थिति से अवगत कराते हुये निराकरण के निर्देश दिये ।