छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने की समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करें-कलेक्टर श्री एल्मा नवीन पेयजल प्रदाय योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/PHOTO-FOR-NEWS-NO-241.jpg)
कलेक्टर ने की समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा
जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करें-कलेक्टर श्री एल्मा
नवीन पेयजल प्रदाय योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विभागीय समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आम जनता की समस्याओं-शिकायतों के निराकरण हेतु प्रारंभ की गयी जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्राप्त तथा दर्ज लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षायें प्रारंभ हो गयी हैं। बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत न हो इसलिए जिले में कोलाहल नियम लागू किया गया है। जिसके तहत् ध्वनि विस्तारक यंत्रों को प्रतिबंधित किया गया है।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री एल्मा ने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए नवीन पेयजल प्रदाय योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने सहित पुराने हैंडपंपों की मरम्मत तथा आवश्यकतानुसार ग्रामीण ईलाकों में बोर खनन हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। वहीं अंदरूनी ईलाके के चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को तेज गति से संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण करने कहा है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, श्री धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, सुश्री निधि साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री एल्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान की प्रगति की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि किसान परिवार/वनाधिकार पट्टाधारक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए राज्य शासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामवार भूमिधारकों की सूची बनाकर उनका मिलान प्रधानमंत्री किसान निधि में पंजीकृत किसानों के साथ किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि जो भूमिस्वामी अथवा वनाधिकार अधिभोग पत्रधारी किसान सम्मान निधि हेतु रजिस्टर्ड नहीं हैं। उनका रजिस्ट्रेशन, सत्यापन पश्चात आगामी दिवसों में कर लिया जाये। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री किसान निधि हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियो को दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं का सर्वे कर उन्हें राज्य शासन की कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने तथा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करने कहा।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, लोकसेवा, वनाधिकार मान्यता पत्रक, नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना, कृषि, उद्यानिकी, आदिवासी विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पशुपालन, मछलीपालन आदि विभागों के लंबित प्रकरणों एवं उनके निराकरण की जानकारी ली।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100