छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मां-बेटी की मिली लाश को लेकर जीआरपी व भट्टी पुलिस में ठनी

भिलाई । रविवार की शाम को एक महिला ने अपनी तीन माह की दूधमुंही बच्ची की दुर्घटना में मौत हो गई । घटना में महिला व बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का शव जीआरपी के सीमा क्षेत्र में था, जबकि बच्ची का शव भट्ठी थाना की सीमा में मिला । करीब आधे घंटे तक जद्दोजहद के बाद भट्ठी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों की जांच का जिम्मा लिया । हालांकि अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है । भट्ठी पुलिस ने शवों को मरच्यूरी में रखवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक करीब 35 वर्षीय महिला व तीन माह की बच्ची के साथ मृत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिली । ऐसा बताया जा रहा है की मृतका अपनी गोद में बच्ची को लेकर नंदिनी रोड की तरफ से पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंची । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की नंदिनी रोड की तरफ से जब महिला आ रही थी तब उसके साथ एक आदमी भी था, ऐसी सभावना जताई जा रही है की या तो उस आदमी ने दोनों को ट्रैक पर धकेला या उसने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली । जिस स्थान पर घटना हुई, वो जीआरपी और भट्ठी थाना का सीमा क्षेत्र है।

लिहाजा जीआरपी और भट्ठी पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का शव तीन टुकड़ों में बंट गया था, लेकिन वो जीआरपी के हद में पड़ा था। जबकि बच्ची का शव भट्ठी थाना की सीमा में था। जीआरपी ने दोनों मृतकों का मर्ग कायम करने से इनकार कर दिया। इस पर भट्ठी पुलिस ने दोनों की जांच की जिम्मेदारी ली और शवों को मरच्यूरी भिजवाया।

रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म खत्म होने के बाद आगे सिग्नल का पोल लगा हुआ है। पोल के पहले स्टेशन की तरफ यदि किसी की मौत होती है तो उसकी जांच जीआरपी करती है। वहीं पोल के आगे किसी की लाश मिलने पर संबंधित थाने की टीम जांच करती है।

इस मामले में ऐसा हुआ कि बच्ची की लाश को पोल के पहले जीआरपी के हद में थी, लेकिन मां की लाश भट्ठी थाना की सीमा में। इसलिए जांच करने को लेकर करीब आधे घंटे तक माथापच्ची होती रही। जीआरपी द्वारा कार्रवाई से इनकार करने पर भट्ठी पुलिस ने जांच की जिम्मेदारी ली।

घटना में महिला और उसकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को मरच्यूरी में भिजवाया है। हुलिये के आधार पर आसपास के क्षेत्र में पतासाजी की रही है। अभी तक म-तकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।  भूषण एक्का, टीआइ भट्ठी

Related Articles

Back to top button