छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर की पहल पर शहर के सामाजिक संगठनों ने गौठान संचालन पर की चर्चा

दुर्ग – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान निर्माण एवं संचालन के लिए पहलीबार महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में महपौर धीरज बाकलीवाल की पहल पर आयोजित बैठक में शहर के सामाजिक संगठनों ने निगम द्वारा गौठान में आवश्यक व्यवस्थाए और सुविधाए के लिए चर्चा किये। गौठान संचालन के लिए बुलाये गये बैठक में सिंधी सामाज जैन समाज लांयस क्लब गौ सेवा समिति एवं अन्य उपस्थित संगठनों और जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझाव के लिए महापौर श्री बाकलीवाल ने उनका आभार व्यक्त करते हुये कहा आप लोगों ने शहर की चिन्ता कर गौरक्षा और गौसेवा के लिए आगे आये हैं हम आपके सुझावों के अनुरुप गौठान का निर्माण करेगें। बैठक में सभापति राजेश यादव निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी दीपक साहू ऋषभ जैन मनदीप सिंह भाटिया श्रीमती जयश्री जोशी अनुप चंदानिया सुश्री जमुना साहू श्रीमती सत्यवती वर्मा के अलावा नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पार्षद मदन जैन मनीष साहू ज्ञानदास बंजारे सहित श्रीकृष्ण गौशाला छातागढ़ जनभागीदारी समिति कमल रुंगटा अग्रवावल समाज लायंस क्लब अध्यक्ष दुर्ग सक्खर सिंधु पंचायत दुर्ग कल्पवृक्ष फाउंडेशन एवं अनेक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्होनें अपना.अपना सुझाव दिये हैं।

इस अवसर पर महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा शहर में गौ सेवा रक्षा के लिए गौठान का निर्माण व स्थापना माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं । जिसे उन्होनें पूरे प्रदेश में पहली बार गौ रक्षा के प्रति अपनी चिन्ता को जाहिर करते हुये गौठान योजना को लागू किया है । इस योजना में पूरे शहर के बुद्धजीवि सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की सहभागिता के लिए पहलीबार सुझाव के लिए बैठक बुलायी गयी है । ताकि शहर में एक व्यवस्थित गौठान में पशुओं की सेवा किया जा सके और शहर भी व्यवस्थित रहे। आप लोगों ने अच्छे.अच्छे सुझाव दिये हैं जिस पर हम अमल करेगें। उन्होनें कहा हम गौठान संचालन के लिए सबसे पहले आपके सुझाव अनुसार संचालन समिति की स्थापना करेगें इसके उपरान्त पशु कल्याण विभाग से एम्बुलेंस की व्यवस्थाए पशुओं के लिए 1500 फीट का शेड निर्माण करना पशुओं के स्वास्थ्य सुविधा के लिए चिकित्सा की व्यवस्थाए आईसीयू डाक्टर की व्यवस्था बाउण्ड्रीवाल का निर्माण घायल पशुओं को लाने वाहन की व्यवस्था हो सके । बैठक में डॉ आनंद सिंह अरविन्दसिंग  श्रीमती स्नेहलता साहू संत कंवर राम भक्ति तीर्थ संत कंवरराम पंचायत जनरल सिंधी पंचायत पुज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत आसनदास मोहनानी खेमलाल मध्यानी पुज्य शदाणी दरबार सतीरा कुमार देवांगन भागचंद जैन कांतिलाल जैन कमल जैन आल वेटनरी एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं निगम कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी एवं अन्य अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button