जिला अस्पताल में स्थापित हो हमर लैब ,स्वास्थ्य मंत्री से विधायक ने की मांग
दुर्ग। विधायक अरुण वोरा ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से जिले के सबसे बड़े 500 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल दुर्ग में भी हमर लैब की स्थापना करने की मांग की है। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के शासकीय चिकित्सालय पंडरी में हमर लैब के नाम से आम जनों के स्वास्थ्य के लिए सीडीएस के सहयोग से उच्च तकनीक वाली टेस्ट लेबोरेट्री की स्थापना की गई है जहां महज 10 रु से 50 रु के खर्च में 90 तरह की बीमारियों की जांच रिपोर्ट सुलभ होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने इसका उद्घाटन कर इसकी विशेषताएं बताते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था जिसे रिट्वीट कर विधायक वोरा ने उन्हें जनकल्याणकारी पहल के लिए बधाई देते हुए दुर्ग जिला अस्पताल में भी इस तरह के लैब के स्थापना की मांग की। श्री वोरा ने कहा कि इस तरह की लैब दुर्ग जिला चिकित्सालय में प्रारम्भ होने से दुर्ग शहरी क्षेत्र के साथ ही आस पास के ग्रामीण अंचलों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।