Uncategorized

सेल के प्रत्येक यूनिट के डॉक्टरो को मिलेगा अंबेडकर अवॉर्ड

भिलाई। पार्लियामेंट्री कमेटी ने ‘सेल’ प्रबंधन एवं सेल एससी एसटी एंप्लाइज फेडरेशन की संयुक्त मीटिंग शिमला में सम्पन्न हुई। जिसमें सेल कार्मिकों एवं अधिकारियों के हितार्थ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सेल फेडरेशन के चेयरमैन सुनील रामटेके ने पेरिविजन शीघ्र कराने, पेंशन स्कीम शीघ्र लागू कराने, डीजीएम, जीएम एवं ईडी स्तर पर एससी एसटी  अधिकारियों की पर्याप्त पदोन्नति की जावे।सेल फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सेल चेयरमैन की उपस्थिति अनिवार्य हो, सेल में डॉक्टर आंबेडकर अवार्ड प्रदान किया जावे, सेल के यूनिट में मेडिकल सुविधाओं को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टर की भारी कमी है माइंस में डॉक्टर को विशेष पैकेज दिया जावे, सेफ्टी कमिटी में इन वर्गों का प्रतिनिधित्व, सीएसआर क्रियान्वयन मे एसोसिएशन से चर्चा हो, इन वर्गों को क्वार्टर आबंटन में प्राथमिकता दी जावे इत्यादि के अतिरिक्त  अन्य मुद्दों पर चर्चा कर मांग की गई। उपरोक्त मांगों में प्रमुख रूप से पार्लियामेंट्री कमिटी ने सेल प्रबंधन को निर्देश दिए की सेल के प्रत्येक यूनिट में सम्मानजनक डॉक्टर अंबेडकर अवार्ड प्रदान किया जावे। इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्लियामेंट्री कमिटी चेयरमैन डॉक्टर पी सोलंकी, सेल डायरेक्टर पर्सनल, अतुल श्रीवास्तव, फेडरेशन चेयरमैन माननीय सुनील रामटेके, महासचिव एम. कृष्णन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button