छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्रम कानूनों पर कार्यशाला का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई प्रबंधन विकास केन्द्र में 28 एवं 29 फरवरी, 2020 को औद्योगिक संबंध एवं ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ विभाग द्वारा बीएसपी के कारखाना प्रबंधक, अनुभाग प्रमुख, प्रमुख नियोक्ता, ठेका प्रचालन अधिकारी तथा कार्मिक अधिकारियों के समूह के लिए श्रम कानूनों पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वक्र्स)  बी पी सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर इस कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यशाला के आयोजन की प्रशंसा की और इसके महत्व एवं उपयोगिता पर उदाहरण देते हुए प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सामान्यतया संयंत्र के अधिकारी तकनीकी क्षेत्र के कार्यो में ज्यादा व्यस्त रहते हैं और श्रम कानूनों के विषय में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। कारखाना अधिनियम तथा ठेका श्रमिक अधिनियम की मुख्य बातें आज के दौर में बहुत महत्वपूर्ण है और सभी प्रबंधकों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। इस वजह से निर्णय लेने के दौरान आने वाली कठिनाईयों में यह ज्ञान बहुत उपयोगी साबित होता है। सभी प्रतिभागियों से उन्होंने आग्रह किया कि कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लें और अधिक से अधिक लाभ लें।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक एवं विशेष अतिथि डी पी सतपथी ने  उद्घाटन सत्र में कहा कि श्रम कानूनों का न्यूनतम ज्ञान सभी प्रबंधकों के लिये आवश्यक है और जैसे-जैसे हम उच्च पदों पर जाते हैं, निर्णय लेने के दौरान कारगर होते हैं।

 

Related Articles

Back to top button