स्मार्ट फोन खरीदते समय जानिए ये बाते
सबका संदेस न्यूज़-आज के दौर में लोग स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसका कैमरा चेक करते हैं। साथ ही यह सुनिश्चित करते हैं कि डिवाइस में कम-से-कम दो कैमरे जरूर होने चाहिए। लोग इन दो कैमरा के जरिए बोकेह इफेक्ट या पोट्रेट मोड के साथ शानदार फोटोग्राफी करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ अब भी कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास साधारण स्मार्टफोन हैं। हालांकि, उन्हें बोके इफेक्ट जैसे मोड्स के साथ फोटोग्राफी करने की सुविधा नहीं मिलती है। लेकिन उन लोगों के लिए हम दो ऐसे तरीके लेकर आए हैं, जिनके जरिए वह सिंगल कैमरा वाले फोन से भी डुअल कैमरे जैसी तस्वीर क्लिक कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में
sabkasandesh.com
बोकेह इफेक्ट कैसे करता है काम
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर बोकेह इफेक्ट काम कैसे करता है? आपको बता दें कि डुअल लेंस वाला स्मार्टफोन एक बार में दो फोटो क्लिक करता है और दोनों को एक साथ मिलाकर एक फोटो देता है। इस इफेक्ट का इस्तेमाल DSLR कैमरे में भी होता है। तो चलिए जानते हैं आप अपने सिंगल कैमरे वाले फोन में इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
अगर आपके पास रियर में सिंगल कैमरे वाला एंड्रॉयड फोन है तो आप AfterFocus नाम के ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप की मदद से ही आप फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर यानि धूंधला कर सकते हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100