रेलवे मिश्रित स्कूल में रोबोटिक लैब का हुआ उदघाटन, महानगरों में मिलने वाली सुविधा अब धर्मनगरी डोंगरगढ मेंब

रेलवे मिश्रित स्कूल में रोबोटिक लैब का हुआ उदघाटन, महानगरों में मिलने वाली सुविधा अब धर्मनगरी डोंगरगढ में
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- महानगरों में मिलने वाली सुविधा अब धर्मनगरी डोंगरगढ में भी उपलब्ध हो गई हैं यानी रोबोटिक्स लैब जिसका उदघाटन डोंगरगढ
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मिश्रित हाई स्कूल में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी नागपुर आर गणेश के हाथों बीते दिनों हुआ। इस मौके पर सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी नागपुर नीरज आंनद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए शाला के क्रीड़ा अधिकारी मिलिंद टेम्भूरकर ने बताया कि इस रोबोटिक्स लैब में प्रोग्रामिंग व नान प्रोग्रामिंग दोनों तरह के रोबोटों के संबंध में ट्रेनिंग दी जायेगी। यह लैब अपनी तरह की एक नई प्रयोगशाला है, इसमें विद्यार्थियों में रोबोट निर्माण कार्य, उपयोगिता व विशेषताओं के बारे में जानेंगे तथा भविष्य में
रोबोटिक विषय का चयन कर कैरियर बना सकेंगे। श्री टेम्भूरकर ने बताया कि इस रोबोटिक लैब में रेलवे स्कूल के अलावा अन्य किसी भी विद्यालय का विद्यार्थी निर्धारित शुल्क जमा करके लाभ ले सकता है। लैब के उदघाटन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एम एल ध्रुव, वरिष्ठ शिक्षक जी पी खैरवार, डी भट्टाचार्य, श्रीमती सहारे सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100