छत्तीसगढ़

राज्यपाल से मिलने पहुंचा भूपेश मंत्रिमंडल, मंत्री चौबे ने कहा-राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-रायपुर छत्तीसगढ़ में केंद्रीय आयकर की टीम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया के घर पर छापा मारा। सौम्या के दुर्ग स्थित घर पर आयकर की टीम दोपहर में आ धमकी। घर में ताला बंद होने के बाद भी टीम ने दस्तक दी। ताला तोड़कर आयकर टीम घर में घुसी और जांच कर रही है।

इससे पहले गुरुवार को आयकर की टीम में सरकार के करीबी माने जाने वाले अफसर पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, प्रमुख सचिव अनिल टुटेजा, उनकी पत्नी मीनाक्षी टुटेजा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, उनके भाई अनवर ढेबर, डॉ ए फरिश्ता, कारोबारी गुरुचरण होरा, कमलेश जैन, सीए अजय सिंघवानी, संजय संचेती और बीएसएनलए से प्रतिनियुक्ति पर आए आबकारी विभाग के ओएसडी एपी त्रिपाठी के ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

आयकर विभाग के सहायक आयकर निदेशक (इन्वेस्टीगेशन) सिद्धार्थ भीम सिंह मीणा ने बताया कि पूरी कार्रवाई में आयकर सहित कई एजेंसियां शामिल हैं। छत्तीसगढ़ आई टीम ने और अकिारियों की मांग की थी। शुक्रवार को तीन टीम और भेजी गईं, जिसमें एक टीम भिलाई, दो टीम रायपुर की जांच कर रही है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button