प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कटी नारायणपुर की नाक

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने जब देश भर के आकांक्षी जिलों की समीक्षा हुई तो सबसे निचले पायदान पर छत्तीसगढ़ का नारायणपुर रहा। सुविधा में सबसे नीचे नारायणपुर होने से अफसरों में हड़कंप मच गया है। पीएम के सामने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कृषि जैसे विभिन्न् मानकों पर पिछड़ने के बाद अब अफसर नारायणपुर में ही बसेरा डालेंगे। खासकर शिक्षा के मामले में नारायणपुर की स्थिति बेहद खराब है। शिक्षा की बुरी स्थिति देखने के बाद मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को नारायणपुर की हालत सुधारने की नसीहत दी है। नारायणपुर जिला तय लक्ष्य का 10.46 फीसद ही हासिल कर सका। बुधवार को स्कूल शिक्षा संचालक एस. प्रकाश, समग्र शिक्षा अभियान के संचालक पी. दयानंद नारायणपुर जाकर सुधार के लिए योजना बनाएंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने आकांक्षी जिलों के कार्यक्रम के तहत छह नवंबर को विभिन्न् राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक ली थी। इनमें सर्वश्रेष्ठ सुधार करने वाले जिलों में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, सोनभद्र और चित्रकूट शामिल रहे। बता दें कि प्रदेश से सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर, बस्तर, महासमुंद, कोरबा और राजनांदगांव को आंकाक्षी जिलों में शामिल किया गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100