छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जामुल में श्रीमद् देवी भागवत कथा का हो रहा है आयोजन

भिलाई। जामुल के उत्तर दिशा के छोर में, उत्ती तालाब के तट पर स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में इस वर्ष प्रथम बार ‘श्रीमद देवी भागवत कथाÓ का आयोजन सार्वजनिक शीतला मंदिर समिति, जामुल द्वारा किया जा रहा है ।

आठवे दिन भगवताचार्य आचार्य पंडित मिथिलेश पाण्डेय (ग्राम-राखी वाले) द्वारा जगत जननी मां की महिमा, नर-नारायण कथा, गंगा जी अवतरण कथा, श्री रामकथा आदि कथा के माध्यम से ज्ञान भक्ति एवं कर्म की सत्संग सरिता के सारोबार कर रहे हैं, पुराण के अंतर्गत पं. मिथिलेश पाण्डेय जी ने कहा कि हमें भारत के नागरिक होने का गर्व है, लेकिन अति गर्व तब होगा जब हम राम राज्य के नागरिक बन जाये।  इसी कड़ी में आचार्य जी ने कहा कि देश में मंदिर बनाना आवश्यक है लेकिन देश को ही मंदिर बनाना ज्यादा सार्थक होगी, अयोध्या के राममंदिर शिलान्यास के दिन हम सबका संकल्प देश को मंदिर बनाने का होना चाहिए । स्वदेश दर्शन ही ईश्वर दर्शन है, हमें दोष का त्यागकर सदगुणों को स्वीकार करना ही भागवत कथा श्रवण का सच्चा फल है । साथ ही परायण कर्ता पंडित  देवेन्द्र दुबे जी द्वारा ‘मत्रोच्चारणÓ एवं पाठ किया जा रहा है ।  ‘श्रीमद देवी भागवत कथाÓ का रसपान करने ग्राम जामुल एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में उपस्थित हो जीवन कृतार्थ कर रहे हैं ।  परीक्षित के रूप में श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता, श्री चंदन गुप्ता, गणेशिया यादव, गोपाल यादव कथा श्रवण कर भक्ति रस का सोपान कर रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में तुलसी राम निर्मलकर, राधा, न.पा. अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चंद्राकर, उपाध्यक्ष हरीश वर्मा, ओंकार निर्मल, बैगा जाइधा निषाद, पंचम, मन्नू यादव, मुकेश महाराज, कुशल ज्वेलर्स, जीवराखन, जोहन, दुष्यंत निर्मल, जगन नागवंशी, जय अम्बे महिला मानस मंडली, पुष्पांजलि सेवा मानस मंडली जामुल, समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की विशेष भूमिका रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button