
दल्ली राजहरा / रमेश मित्तल /नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने आज प्रातः *वार्ड क्र 17* मे बिजली, पानी, सड़क व नाली सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, पेयजल आपूर्ति और पाइप लाइन लीकेज की समस्या का निरीक्षण किया l
वार्डवासियों के विशेष मांग पर नाली निर्माण, सी सी रोड निर्माण व शौचालय निर्माण,मंच मरम्मत कराऐ जाने की बात कही,बंद स्ट्रीट लाईट को चालू करने की बात कही ।
वार्ड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना ।
वही *अध्यक्ष शीबू नायर ने नपा कर्मचारी को त्वरित कार्य वाही के लिए निर्देश दिए
इस दौरान कांग्रेस जन, पार्षद गण एल्डरमेन गण एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।।