शादी समारोह पर पेशेवर चोर गिरोह की नजर, दो समारोह में दो लाख के अधिक के जेवर पार

पुलिस आई हरकत में, शुरू की होटलों व लॉजों की तलाशी का कार्य
भिलाई। शादी-विवाह का सीजन शुरू होते ही शहर में पेशेवर अपराधिक गिरोह के दस्तक दे दी है। इस अपराधिक गिरोह के निशाने पर मांगलिक भवन तथा होटल आदि में होने वाली शादी समारोह है। गिरोह के सदस्य मेहमान बनकर लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाने के साथ ही मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। इसी प्रकार का एक मामला गत 14 जनवरी को भिलाई क मेटाडोर यूनियन पॉवर हाउस के अध्यक्ष शकील खान की भांजी शबनम की शादी पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के बेहद करीबी भाजपा नेता जियाउल खान के पुत्र अजहरूद्दीन के साथ था, जिसमें जियाउल खान अपने पुत्र की बारात लेकर सेक्टर 6 कम्यूनिटी हाल पहुंचे थे, इस दौरान जब शबनम के परिजन पुरूष एवं महिलाएं बारातियों के आवभगत में लगे थे उसी दौरान एक अज्ञात महिला ने दुल्हर के पिछे की ओर से दुपट्टा को धारदार किसी चीज से काटकर दुल्हन शबनम के गले का हार एवं शकील खान के भाई शमीम के पत्नी का पर्स एवं एब बच्ची को गोल में लेकर पुचकारती हुई उस बच्ची के गले से हार पार कर दी था और जब भी विडियोंग्राफी वाले एवं फोटो खीचने वाले फोटो खिंचते थे उस समय वह महिला अपना चेहरा छिपा लेती थी। इसी प्रकार 16 जनवरी की रात्रि सिविक सेंटर के रॉयल क्रिस्टल गार्डन में आयोजित शादी समारोह के दौरान दुल्हन की मां का जेवरातों से भरा बैग किसी ने पार कर दिया। इस बैग में करीब छह तोला सोना व एक मोबाइल था जिसकी कीमत सवा लाख रुपए आंकी गई है। इस तरह की दो वारदातों में शामिल आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे के निर्देश पर पुलिस ने अब शहर व आसपास के होटल लाजों में अपनी चेकिंग तेज कर दी है, क्योंकि ये पेशवर गिरोह के लोग अलग अलग होटलो, लॉजों में ही ठहरते है, और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हो कर दूसरे शहर में जाकर वहां के समारोहों में शामिमल होकर अपने कार्य को अंजाम देते है।
शादियां शुरू होते ही चोरी की दो बड़ी वारदातों से शहर में अपराधिक पेशेवर गिरोह के दस्तक पडऩे की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस को राजधानी रायपुर की पुरानी वारदातों के आधार पर भिलाई में हो चुकी दोनों मामलों में राजगढ जिले के पेशेवर सांसी गिरोह का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। इसी संभावना के तहत जांच को दिशा दी जा रही है। सांसी गिरोह के सदस्य ही शादी समारोह में मेहमान बनकर वारदात को अंजाम देते हैं। गिरोह में बच्चे में शामिल रहते हैं। ये बच्चे अच्छे और महंगे कपड़े पहनकर शादी पार्टियों में जाते हैं जिससे मेजबान को शक नहीं हो पाता। बच्चों के साथ गिरोह की कुछ महिलाएं व पुरुष भी साथ रहते हैं। मौका मिलते ही गिरोह के सदस्य भीड़ भरे समारोह में पाकिटमारी करने से भी चूकते नहीं। इनके निशाने पर मुखिया के बैग तथा दुल्हा दुल्हन को उपहार स्वरूप दिए जाने वाले वे लिफाफे भी रहते हैं, जिसे प्राय: सामने या पीछे लगी कुर्सियों पर बेपरवाही से रख दिया जाता है।
होटल-लॉज की तलाशी तेज
शादी समारोह के शुरू होते ही शहर में दो वारदातों से पुलिस ने होटल व लॉज सहित यात्रियों के ठहरने वाले जगहों की तलाशी तेज कर दिया है। एसपी प्रखर पांडेय के निर्देश पर एएसपी शहर विजय पांडेय ने सभी सीएसपी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित होटल व लॉज में ठहरे लोगों का सत्यापन करने को कहा है। सांसी गिरोह के दस्तक की संभावनाओं को लेकर रायपुर पुलिस से भी सूचनाओं का आदान प्रदान चलने की खबर है। इसके अलावा शादी समारोह स्थल के बाहर भी संदिग्ध लोगों तथा छोटे बच्चों पर पलिस के जवान नजर बनाए हुए हैं।