सीओबी ताड़ोकी 53 वी बटालियन ने आयोजित किया सिविल एक्शन प्रोग्राम!
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG-20200227-WA0041.jpg)
कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
सीओबी ताड़ोकी 53 वी बटालियन ने आयोजित किया सिविल एक्शन प्रोग्राम!
सीमा सुरक्षा बल की 53 बी बटालियन की सी ओ बी ताडोकी की में श्री राजेश रंजन कमांडेंट के नेतृत्व में दिनांक 27फ़रवरी 2020 को सिविल एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ गांव की बुजुर्ग महिला द्वारा फीता काटकर किया गया तथा साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया गौरतलब है कि
।
बीएसएफ देश की सीमाओं के आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के आयोजन करके स्थानीय नागरिकों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करती है हाल ही में 53 वी बटालियन बी एस एफ ने आसपास के नवयुवक युवतियों को ट्राईबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चंडीगढ़ एवं लखनऊ भ्रमण भी करवाया है जिससे यहां के अन्य युवकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है
इस अवसर पर ताडोकी एडानार, होयेचूर, गुंजनार,कचवार, सरंडी, पदबेडा, छोटेघोसा,बड़ेघोषा, मोहरपाड़, मलमेटा गांव की स्कूल एवं हाई स्कूल को खेलकूद की सामग्री मनोरंजन सामग्री, कुर्सी टेबल व आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा को मद्देनज़र रखते हुए कंप्यूटर में वितरित किया गया आस-पास के गांव में आए हुए सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चों को जरूरत का सामान घरेलू बर्तन कृषि उपकरण सिलाई मशीन साइकिल कंबल साल साड़ी आदि वितरित किए गए इस अवसर पर श्री राजेश रंजन कमांडेंट ने व स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग शिक्षा पर अधिक ध्यान दें तथा बीएसएफ चलाए जा रहे कौशल योजना कार्यक्रम से भी अवगत कराया और पूर्ण सहयोग और सुरक्षा का भरोसा दिलाया!
इस कार्यक्रम के दौरान राजेश रंजन कमांडेंट ताड़ोकी कंपनी, कमांडर हेपूनि कासे सहायक कमांडेंट, रावघाट कंपनी कमांडर श्री राजन कुमार रोशन,तालाबेडा कंपनी कमांडर श्री फणभूषण सहायक कमांडेंट, निरीक्षक मनीष प्रधान,निरीक्षक मोहन सिंह, उप निरीक्षक पी.मीना, बीएसएफ के अन्य कार्मिक, ताड़ोकी सरपंच श्री धनु राम ध्रुव, एडानार सरपंच श्री शामलाल पोटाई, सरंडी सरपंच श्री जोहित कुमार राना, स्कूलों के प्रधाध्यापक सहित सैकड़ो ग्रामीण महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100