छत्तीसगढ़
महिलागवाड़ी और बेलगांव में मनाया गया स्वायल हेल्थ कार्ड दिवस

महिलागवाड़ी और बेलगांव में मनाया गया स्वायल हेल्थ कार्ड दिवस
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- – नारायणपुर जिले के पायलट ग्राम महिमागवाड़ी और बेलगांव में कृषि विभाग द्वारा स्वायल हेल्थ कार्ड योजनांतर्गत मृदा स्वास्थ सप्ताह बीते दिन मनाया गया। जिसमें स्वायल हेल्थ कार्ड दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषकों को अपने खेत से मिट्टी लेने की प्रकिया से लेकर स्वायल हेल्थ कार्ड के परिणाम में दर्शित अनुशंसा के आधार पर खेतों में उर्वरक एवं जैविक खादों का सीमित मात्रा में उपयोग करने संबंधी वृहत जानकारी कृषि विज्ञान केंन्द्र के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई। साथ ही जैविक जिला होने के कारण कृषकों को अपने खेतों में अधिक से अधिक जैविक खाद, गोबर खाद एवं केंचुआ खाद के उपयोग करने की समझाईश दी गयी। वहीं रासायनिक खादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बाारे में भी बताया गया। किसानों को रसायनमुक्त खेती करने की सलाह भी दी गईं। कार्यक्रम में ग्राम महिमागवाड़ी एवं बेलगांव कृषक, कृृषि विज्ञान केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक श्री दिब्येन्दु दास, मौसम वैज्ञानिक श्री उत्तम दिवान, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा, वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री गंगेश्वर भोयर एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सरपंच, पंचगण उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100