छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री एल्मा ने शिक्षा विभाग के सरल कार्यक्रम की समीक्षा की

कलेक्टर श्री एल्मा ने शिक्षा विभाग के सरल कार्यक्रम की समीक्षा की
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- – कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले में संचालित स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे सरल कार्यक्रम की समीक्षा आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में
????????????????????????????????????
की। उन्होंने कहा कि सरल कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 3री से 8वीं तक के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई करवाना है। इससे बच्चों में अक्षर पहचानने की शक्ति, नकली नोट से इकाई-दहाई की समझ पैदा करना, अलग-अलग खेलों के जरिये जोड़ घटाव व भाग करना सीखना है। उन्होंने कहा कि आपके स्कूलों के ऐसे बच्चे जो अपने पाठ के मुख्यधारा से पीछे रह गए हैं, उन बच्चों को खेल-खेल की माध्यम से हिंदी पढ़ना व गणित में भाग की सवाल को हल करना सिखाया जाये। उक्त बातें कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम, जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री भवानी शंकर रेडड्ी, प्राचार्य डाईट श्री जीआर मंडावी, बीईओ नारायणपुर श्री खेमेश्वर पानीग्राही, बीईओ ओरछा श्री डीबी रावटे के अलावा संकुल समन्वयक एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सहित भवन की स्थिति, स्कूलों में शौचालय आदि की बारी-बारी से जानकारी ली। कलेक्टर ने संकुल समन्वयक एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक से उनके कार्य में आने वाली दिक्कतों को भी ध्यान से सुना और वाजिब समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। बैठक के बाद लर्निंग आउटकम अंतर्गत संचालित गतिविधियों एवं एक दिवसीय लीडरशिप /मोटिवेशन प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया। लीडरशिप और मोटिवेशन के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण रायपुर से आये श्री नितीश कुमार, रंजीत सिंह और विनोद हटेकर ने दिया। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button