छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने ब्लॉक स्तरीय समस्या एवं शिक्षा गुणवत्ता पर अधिकारी से चर्चा करते हुए वार्षिक कैलेंडर सप्रेम भेंट किए

 

पाली:- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के विशेष मार्गदर्शन में संघ ने 2020 की वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित किया। पच्चीस जनवरी को कोरबा के अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने कैलेंडर का विमोचन किया। प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत ने बताया कि संघ का वार्षिक कैलेंडर कोरबा जिला के सभी स्कूलों के साथ-साथ आफिसों, कार्यालयों व अन्य विभागों को भी नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है ।
शासन द्वारा घोषित 24 सामान्य अवकाश,47 ऐच्छिक अवकाश (जिसमें से कोई भी तीन ऐच्छिक अवकाश की पात्रता हैं) एवं कलेक्टर द्वारा घोषित तीन स्थानीय अवकाश की तिथि वार विस्तृत जानकारी कैलेंडर में प्रकाशित किया गया है ।जो कि शैक्षणिक दृष्टिकोण से काफी उपयोगी है ।वहीं संघ की प्रमुख मांग सबका संविलियन,क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति एवं अनुकंपा नियुक्ति जैसे प्रमुख मांग को कैलेंडर के माध्यम से शासन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।


इसी कड़ी में विकासखंड पाली के सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम, बीआरसी राम गोपाल जयसवाल, एवं कार्यालय के वाई.एस.जगत, विजय राजपूत, रामसेवक कुंभकार,नितेश सोनी, शंकर प्रसाद गढ़ेवाल, प्रमोद यादव, अनिल जगत को संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी एवं पदाधिकारियों द्वारा वार्षिक कैलेंडर प्रदान करते हुए ब्लाक स्तरीय समस्या, शैक्षणिक गतिविधि, शिक्षा गुणवत्ता एवं अन्य विषयों पर चर्चा किया गया।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button