Uncategorized

शिक्षक संगठनो ने शिवालय मे जलाभिषेक कर अनिश्चित काल आन्दोलन का किया शुभारम्भ


*सरकार को सदबुद्धि देने जलाभिषेक से आंदोलन का हुआ आगाज*

!जिला मुख्यालय जांजगीर के उमामहेश्वर शिव मंदिर में DA व HRA की कामना के साथ सरकार को सदबुद्धि देने के लिए जलाभिषेक कर अनिश्चित कालीन आंदोलन का आगाज किया गया। ज्ञात हो कि प्रदेश भर के कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक सामूहिक नेतृत्व व निष्पक्ष बेनर में अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारम्भ किये है। सामूहिक नेतृत्व व निष्पक्ष बैनर में आंदोलन की घोषणा का व्यापक असर हो रहा है,जलाभिषेक में आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह,शालेय शिक्षक संघ के संतोष शुक्ला, नवीन शिक्षक संघ के अनुभव तिवारी, एसोसिएशन के जिला सचिव बोधीराम साहू, शालेय शिक्षक संघ के सचिव योगेन्द्र शुक्ला, व विक्रांत साहू,विजय प्रधान, सुनील शर्मा,शम्मी सागर महेश्वरी, दीपक यादव संजय राठौर, रामकिशोर कौशिक ,शंकर लाल यादव, रफीक अली, अमित धीवर, परेश सिंह, राकेश उपाध्याय, धनंजय शुक्ला, राघवेंद्र शर्मा, अरविंद दुबे, लक्ष्मी देवांगन, संतोष तिवारी, प्रमोद राठौर, रामस्वरूप साहू ,भवानी पांडे, महेश साहू, डेमनपांडे, मदनलाल आदित्य सहित अधिकाधिक साथियों ने जलाभिषेक कर सरकार को सदबुद्धि के लिए प्रार्थना किये।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां केवल 22 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है और कर्मचारियों को अभी भी 6 वें वेतनमान के अनुरूप गृहभाडा़ भत्ता मिल रहा है, जिसके कारण समस्त शासकीय कर्मचारियों को प्रतिमाह लगभग 4000 ₹से 14000₹ की आर्थिक क्षति हो रही है।

प्रदेश में महंगाई भत्ता व 7 वे वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर समस्त कर्मचारियों में सरकार की हठधर्मिता को लेकर गहरा आक्रोश है।वर्तमान में एक, दो, तीन या पांच दिन के आंदोलन से यह सरकार नही झुकेगी,इस कारण से अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है ।

Related Articles

Back to top button