Uncategorized
अशवनी बने कुसुंघटा के नए निर्विरोध उपसरपंच
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/Screenshot_2020_0227_204021-11.png)
सबका संदेश न्यूज़
युवा कांग्रेस के अश्वनी वर्मा बने कुसुमघटा के उपसरपंच..
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी नवनिर्वाचित सरपंच एवम पंचो का प्रथम सम्मेलन 11 फरवरी को हुवा जिसमे कुसुमघटा पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच रूखमणी मरकाम ने शपथ लिया ।
उपसरपंच का चुनाव 24 फरवरी को हुवा जिसमे युवा कांग्रेस के अश्वनी वर्मा निर्विरोध उपसरपंच चुने गये अश्वनी वर्मा अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में जुड़े सेवा की भावना को लेकर हमेशा लोगों के सहायता करने के लिए आगे रहते है उपसरपंच बने से गांव के सभी वर्गों में खुशी है बधाई देकर गांव में विजय रैली निकाली गई..