शहिद भगत सिंह की 112 वीं जयंती पर कचान्दुर के युवा संगठन ने ली शपथ : SABKA SANDESH

दुर्ग । शहिद भगत सिंह युवा संगठन कचान्दुर के तत्वाधान मे नालापारा कचान्दुर मे क्राँतीकारी स्वतन्त्रता सेनानी शहिद भगत सिंह का 112 वीं जयंती मनाई गई ! जहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जनपद सदस्य व सभापति जनपद पंचायत दुर्ग पन्ना लाल यादव , वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कचान्दुर की सरपंच झामिन साहु ने की एवं पंच महेन्द्र साहु ,बिसम्भर साहु विशेष आतिथ्य के रुप मे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियो द्वारा शहिद भगत सिंह के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पन्ना लाल यादव ने शहिद भगत सिंह के जिवनी पर संक्षिप्त मे प्रकाश डालते हुए कहा कि शहिद भगत सिंह क्राँतिकारी स्वतन्त्रता सेनानी थे , उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर देश की आजादी के लिए अभुतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया , भगत सिंह सबसे प्रभावशाली समाजवादी क्राँतिकारियो मे एक थे । शहिद भगत सिंह की जयंती पर आयोजक समिति शहिद भगत सिंह युवा संगठन कचान्दुर के पदाधिकारी व सदस्यो ने ग्राम के विकास मे अपनी भागीदारी जैसे धार्मिक ,सामाजिक ,व ग्राम मे सामाजिक समरता , स्वच्छता , शिक्षा , ग्रामिण खेलकुद ,पर्यावरण आदि कार्यो मे भी अपना योगदान देने की सपथ ग्रहण की ।