Uncategorized

एमजीएम स्कूल के बच्चे के असफल अपहरण कांड में पुलिस ने की टीम गठित

स्कूल के अलावा आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को रही है पुलिस खंगाल

भिलाई। एमजीएम स्कूल में कक्षा पांचवी के छात्र के साथ दूसरी दफा अपहरण के असफल प्रयास में पुलिस के हाथ अब तक कोई भी खासा सुराग नही लगा है। राधिक नगर निवासी बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे ने बताया कि इस मामले में हमने एक टीम गठित कर सारी पहलुओं की जांच प्रारंभ करवा दी है। जिसमें पारिवारिक वाद विवाद के साथ साथ उक्त युवक बार बार इसी बच्चे को ही क्यों टारगेट कर रहा है, इसके पिछे क्या कारण है, इसके अलावा पूर्व में भी इसी बच्चे के साथ सुपेला क्षेत्र में भी ऐसी वारदात हुई थी लेकिन उस समय परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी नही दी थी, दूसरी बार घटना घटने के बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया है, पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button