Uncategorized
पुलिस ने तालपुरी के परिजात में मारा फिर छापा
भिलाई। छत्तीसगढ गृह मंडल द्वारा निर्मित नगर के तालपुरी स्थित परिजात में शनिवार को पुलिस ने फिर छापा मारा। यह छापामार कार्यवाही सीएसपी अजीत यादव के नेतृत में की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की छापामार कार्यवाही चल ही रही थी। पुलिस यहां रहने वाले तमाम लोगों से किसका मकान है, कौन निवास कर रहा है, किराये में है तो किरायानाम है कि नही सहित अन्य कई चीजों की जांच कर रही है। पुलिस यहां रहने वाले बाहरी लोगों से अधिक पूछताछ कर रही है, उनका आईडी प्रुफ से लेकर सभी तरह के कागजात मंगा मंगा कर देख रही है। पुलिस ने इस जांच को रूटीन जांच बताया है। ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व यहां नकली नोट छपाई, अवैध देह व्यापार सहित कई चीजों का खुलासा हो चुका है।