छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अंतर इस्पात संयंत्र वालीबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन स्पर्धा का होगा आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा़, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा वालीबॉल ग्राउण्ड, पंत स्टेडियम, भिलाई में 27 फरवरी को संध्या 5 बजे से अंतर इस्पात संयंत्र वालीबॉल प्रतियोगिता हेतु बीएसपी टीम के गठन के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। चयनित टीम इस्को इस्पात संयंत्र (आईएसपी) द्वारा आगामी 24 से 26 मार्च, तक बर्नपुर में आयोजित एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कार्मिक खिलाड़ी एवं भिलाई परिधीय क्षेत्र के बीएसपी वाड्र्स/युवा खिलाड़ी, जो इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हों, वे 27 फरवरी को संध्या 5 बजे तक वालीबॉल ग्राउण्ड, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई में चयनकर्ताओं सर्वश्री विनोद नायर, ओ पी सिंह एवं वाजा अहमद के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।