![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/WhatsApp-Image-2020-02-26-at-6.14.01-PM-1.jpeg)
रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा / वार्ड नंबर 13 के पार्षद विजय भान ने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के एक दिवसीय राजहरा प्रवास पर माइंस ऑफिस में मिलकर वार्ड नंबर 13 व वार्ड नंबर 20 के मध्य अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज का निर्माण कराए जाने की मांग पत्र सौपा गया,
दिये गए मांग पत्र में उन्होंने बताया की वार्ड नंबर 13 और वार्ड नं 20 के बीच तीन रेलवे क्रासिंग पड़ता है जिसमें से दो ट्रैक बीएसपी की व एक मेन लाइन जो कि रावघाट तक जा रही है वही बीएसपी की दोनों ट्रेकों पर दिन में कई बार माल गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है जिससे वार्ड वासियों को आने जाने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं स्कूली बच्चे भी इसी रेलवे क्रॉसिंग से आना-जाना करते हैं जिससे कभी भी गंभीर घटना घट जाए इसकी संभावना बनी रहती है वही कोई व्यक्ति को इमरजेंसी स्वास्थ्य की जरूरत पड़े तो यहां एंबुलेंस भी नहीं आ पाती है वहीं वार्ड में कोई दुर्घटना घट जाए तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी यहां नहीं आ सकती अतः इस रेलवे क्रॉसिंग पर अति शीघ्र ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाए ताकि आम जनता बिना भय के आवागमन कर सके वही जब तक इस ब्रिज का निर्माण नहीं होता है तत्काल में इस रेलवे क्रॉसिंग पर सीसी सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके इसी मांग को लेकर विगत दिनों ई डी माइंस भिलाई व सीजीएम तपन सूत्रधार को भी मांग पत्र सौंपा गया था ।।