छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत पंजीकृत जोड़ो तथा विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। समूह की महिलाओं की बनाई गई सामग्री शाला आश्रमों में क्रय करें -कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत पंजीकृत जोड़ो तथा विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली।
समूह की महिलाओं की बनाई गई सामग्री शाला आश्रमों में क्रय करें -कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- – चुनावी दौर अब खत्म, अब काम की गतिविधियां में तेजी लाए। सभी अधिकारी एकाग्रचित होकर अपने निर्माण कार्य समय पर पूरा करें। आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए नवीन पेयजल प्रदाय योजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने सहित पुराने हैंडपंपों की मरम्मत तथा आवश्यकतानुसार ग्रामीण ईलाकों में बोर खनन हेतु कार्ययोजना तैयार कर ली जाये। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गयी सामग्रियों मसाला, झाडू, फिनायल, साबुन अगरबत्ती, दोना पत्तल आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा शाला-आश्रमों में आवश्यकता अनुसार समान क्रय करें। उक्त बातें कलेक्टर श्री पदुमसिंह एल्मा ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के दौरान कही। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री डीकेएस चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ, सुश्री निधी साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री एल्मा ने 1 मार्च को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत पंजीकृत जोड़ो तथा विवाह कार्यक्रम हेतु की गई अन्य तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी तैयारियां समयपूर्व पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाह में आने वाले लोगों के लिए ठहरने, पेयजल, बिजली, आदि आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है। कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालयों में रखे खराब वाहन, कबाड़ आदि को नीलाम करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत् शिविर का आयोजन ऐसे स्थानों पर किया जाए, जहां आम जनता को इसका लाभ मिल सके। इसके लिए जरूरी प्रचार-प्रसार, मुनादी आदि भी करायी जाये और विभागीय अधिकारी इस काम की सतत् मॉनिटरिंग भी करें।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, लोकसेवा, वनाधिकार मान्यता पत्रक, नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना, क्रेडा की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पशुपालन आदि विभागों के लंबित प्रकरणों एवं उनके निराकरण की जानकारी ली।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100