छत्तीसगढ़

जन्म-मृत्यु समेत सभी प्रमाणपत्र, वोटर आईडी अब डाकघर में बनवा सकेंगे

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- रायपुर. राजधानी में पहली बार लोग जन्म, मृत्यु, वोटर आईडी, आय, जाति और मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए डाकघरों में भी आवेदन कर सकेंगे। जिस तरह से च्वाइस सेंटरों में सभी शासकीय आवेदनों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं, ठीक उसी तरह डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर-स्पेशल पर्पस व्हीकल (सीएससी-एसपीवी) में आवेदन दिया जा सकेगा।

पहला सेंटर जल्दी ही राजधानी के जयस्तंभ चौक स्थित मुख्य डाकघर में खुलेगा। इसमें लोग सभी तरह के शासकीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। डाक विभाग सिर्फ रायपुर ही नहीं, देश की सभी राजधानियों में इस तरह के काॅमन सर्विस सेंटर खोलने जा रहा है। पहले चरण में करीब एक दर्जन राज्यों में इस तरह के सेंटर खुल चुके हैं। दूसरे चरण में रायपुर समेत करीब आधा दर्जन राज्यों में यह सेंटर खोले जा रहे हैं। केंद्र सरकार की योजना है कि इस तरह के सेंटर देशभर के सभी जिला डाकघरों में खोले जाएं। इससे लोगों को किसी भी तरह के प्रमाण पत्र बनवाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

सरकारी प्रमाण बनवाने के लिए बने सेंटरों को चिप्स और एनआईसी के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए अलग से कंप्यूटर सिस्टम भी लगेगा। ऑनलाइन आवेदन होने के साथ ही लोगों को इसकी इलेक्ट्रॉनिक पावती और आवेदन नंबर भी दिया जाएगा। इसके लिए सभी डाकघरों को हाईटेक किया जाएगा। सर्वर अपडेट करने के साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट भी रहेगा। अभी यह सुविधा तहसील और च्वाइस सेंटरों से ही मिल रही है। डाकघरों में प्रमाणपत्र बनने से तहसील की भीड़ कम होगी।

अभी आधार और पासपोर्ट
राज्यभर के डाकघरों में अभी आधार कार्ड अपडेट और सुधारने का काम किया जा रहा है। इसके लिए भी अलग काउंटर है। राज्य के कई जिलों के डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र भी खोले गए हैं। दो शासकीय सुविधाओं के बाद सरकारी प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा लोगों को डाकघरों से दी जाएगी। अफसरों का कहना है कि शासकीय दस्तावेज बनाने के बाद इस सुविधा का और विस्तार किया जाएगा। पूरी तरह से सैटल होने के बाद इन्हीं सेंटरों से पेंशन, रोजगार संबंधी सेवाओं के साथ ही बस एवं हवाई टिकटों की बुकिंग कराने की भी सुविधा दी जाएगी। इससे लोगों के कई काम आसानी से और न्यूनतम शुल्क के साथ हो सकेंगे।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button