छत्तीसगढ़
1 मार्च से नवनिर्मित बस स्टैण्ड से रवाना हुआ करेंगी बसें

1 मार्च से नवनिर्मित बस स्टैण्ड से रवाना हुआ करेंगी बसें
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– अब आगामी 1 मार्च से नियमित तौर पर सिंगोड़ीतराई में नवनिर्मित बस स्टैंड से बसें रवाना हुआ करेंगी और सभी बसें इसी नये बस स्टैंड पर रूका करेंगी। पुराने बस स्टैंड पर 1 मार्च के बाद बसें नहीं रूका करेगी और न ही यहां से रवाना होंगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश नाग की अध्यक्षता में आज शाम उनके कक्ष में बस आपरेटरों और पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में नगर की यातायात की व्यवस्था को देखते हुए पुराने बस स्टैंड की जगह अब सिगोड़ीतराई में नवनिर्मित बस स्टैण्ड में बस खड़ी करने और यात्रियों को बैठाने पर सहमति बनी। बैठक में तहसीलदार श्री अशुतोष शर्मा, नगर निरीक्षक श्री प्रषांत सिंह, यातायात निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार जोषी नायब तहसीलदार श्री मुकेष ठाकुर, परिवहन विभाग के अधिकारी सहित अम्बे, महिन्द्रा, बस्तर बस के आपरेटर व प्रतिनिधी उपस्थित थे।

बस आपरेटरों के अनुरोध पर रात्रि में रायपुर दुर्ग जाने वाली बसों को कुछ समय के लिए पुराने बस स्टैण्ड पर यात्रियों को बैठाने का अनुरोध किया गया। जिस पर कुछ समय देने की बात कही गयी। वही नव निर्मित बस स्टैण्ड में बस आपरेटारों के लिए कार्यालय के लिए दुकान आवंटित करने या यात्री प्रतिकक्षालय में यात्रियों के टिकट बुकिंग करने के लिए स्थान देने की मांग बस आपरेटरों द्वारा की गयी ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100