कोंडागांव: जिले के कोटवार भी कर रहे गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल
कोंडागांव । इस बार कोंडागांव में गणतंत्र की परेड का आकर्षण रहेंगें जिले के कोटवार । 26 जनवरी के करीब आते ही कोंडागांव में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी पूरे जोर पर है । स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में गणतंत्र की परेड में पुलिस के जवानों ओर स्कूल के बच्चो के साथ ही साथ इस बार जिले के कोटवार भी कदम से कदम मिलाते दिखेंगे । कोटवार भी पुलिस की तरह ही काम करते है या ये कह सकते हैं कि पुलिस का ही एक अंग कोटवार भी है जो गांव में होने वाले अपराधों की सूचना पुलिस के देता है, गांव के लोग किसी भी आपराधिक मामले की शिकायत लेकर सबसे पहले गांव के कोटवार के पास ही जाते हैं, तहसील सबंधी या जमीन संबंधित कार्यो में भी कोटवार ग्रामवासियों के लिए सहायक होत हैे, शासन की सूचनाओं को कोटवारों के द्वारा ग्रमीणों तक पहुचाया जाता हैं ।
जिला प्रशासन द्वारा इन कोटवारों को अब तक कभी भी परेड की रिहर्सल में शामिल नही किया गया था । लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में ये गांव के कोटवार भी अपनी परेड से लोगो को आकर्षित करेंगे और पुलिस की परेड से कदम से कदम मिलते हुए उनको टक्कर देंगे । इस तरह से परेड में मौका मिलने पर सभी कोटवार बहुत ही खुश और हर्षित नजर आ रहे हैं । सभी कोटवारों का कहना है कि वो अपने प्रयासों से अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे और पुलिस प्लाटून की परेड को टक्कर देने की पूरी कोशिश करेंगे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008