छत्तीसगढ़

उत्तरी छत्तीसगढ़ में कई जगह ओलावृष्टि, कल तक बारिश होगी, कुछ दिन मौसम साफ रहने के बाद 1 मार्च से बारिश का दौर चलेगा

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर-उत्तरी छत्तीसगढ़ में कई जगह ओलावृष्टि हुई है। रविवार को अंबिकापुर, पेंड्रा और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ बड़े आकार के ओले गिरे। इस बदले मौसम का असर प्रदेश में 25 फरवरी तक रहेगा। इससे प्रदेश के उत्तरी हिस्से में बारिश और ओले गिरेंगे। अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन 27 फरवरी को हिमालयीन क्षेत्र में बन रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी और मध्य भारत समेत छत्तीसगढ़ में मार्च की शुरुआत में फिर बारिश हाेने की संभावना है।

पेंड्रारोड में करीब 20 मिमी और मरवाही में 10 मिमी बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव के बावजूद प्रदेश में दिन का तापमान ज्यादातर जगहों पर ज्यादा रहा। रविवार काे रायपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। नमी की वजह से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है। राज्य के अन्य जगहों पर तापमान 27 से 32 डिग्री के बीच रहा।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान सोमवार को बिलासपुर, कोरिया, बलरामपुर, अंबिकापुर, जशपुर, सरगुजा हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। रायपुर समेत बलौदाबाजार, मंदिरहसौद आदि इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

54 दिन में 10 पश्चिमी विक्षोभ
जनवरी से 23 फरवरी तक उत्तरी भारत और हिमलायीन क्षेत्र में 10 पश्चिमी विक्षोभ बने। रायपुर मौसम केंद्र के पूर्व निदेशक तथा क्लाइमेटोलाजिस्ट डाॅ. डीपी दुबे ने कहा कि इस साल भारत में लगातार पश्चिमी विक्षोभ बन रहे हैं, जिसका असर छत्तीसगढ़ तक पहुंच रहा है। ग्लोबल कारणों की वजह से एेसा हो रहा है।

इधर, लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार 11वां प‌श्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी को बन रहा है। यह मजबूत रहा और उसकी वजह से छत्तीसगढ़ से लगे हुए राज्यों में बड़े सिस्टम बने तो निश्चित तौर पर राज्य मंे हालात फिर बदेंगे। इससे पहले 25 फरवरी तक उत्तर से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ मंे बारिश होगी। 26 से 28 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन उसके बाद फिर से बारिश और बादल बनेंगे।

1 मार्च तक ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम

  • 24 फरवरी: उत्तरी व मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश।
  • 25 फरवरी : 30 फीसदी हिस्से में हल्की बारिश।
  • 26 फरवरी : मौसम साफ रहेगा। दिन का तापमान ज्यादातर जगहों पर 28 से 32 डिग्री के आसपास।
  • 27 फरवरी : अधिकांश जगहों पर आसमान साफ। दिन में तेज धूप, उत्तरी हवा से रात में बढ़ेगी ठंड।
  • 28 फरवरी: पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बूंदाबांदी।
  • 29 फरवरी : उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में कुछ जगह बूंदाबांदी।
  • 01 मार्च: बारिश से दिन का तापमान गिरेगा। रात में पारा चढ़ने से ठंड घटेगी।

ऐसे हालात बने हैं, क्योंकि… दक्षिण मध्यप्रदेश में नमी वाली हवा के एक चक्रवाती घेरे अाैर मप्र होते हुए कोंकण से उत्तरी बिहार तक बारिश वाली हवा की एक पट्टी है।

सरगुजा जिले में 500 एकड़ की फसल बर्बाद
सरगुजा जिले के उदयपुर, रामनगर सहित दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि के बाद प्रभावित इलाकों में सड़क व मैदान पर बर्फ की दो से तीन इंच मोटी परत जम गई। दोपहर करीब दो बजे के आस-पास मौसम खराब हुआ और पुटा, रामनगर, लक्ष्मणगढ़, उदयपुर सायर, कुदरबसवार, बेलढाब, झिरमिटी, झूमरीडीह सहित दर्जनभर गांवों में करीब 15 मिनट तक ओले गिरे। ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र में करीब 500 एकड़ में लगी फसल को नुकसान हुआ है। चना, मटर की फल व फूल व पत्ते झड़ गए है। गोभी, टमाटर, आलू सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। ओले का साइज बड़े होने से पेड़ों के पत्ते भी झड़ गए हैं।

अब तक 51.7 मिमी बारिश

प्रदेश में सामान्यत: जनवरी से अब तक 19.6 मिमी बारिश होती है, पर इस बार 51.7 मिमी बारिश हुई है। जो नार्मल से 164% ज्यादा है। दुर्ग में 81 मिमी बारिश हुई जो नार्मल से 831% और बालोद में 72.1 मिमी जो नार्मल से 862% ज्यादा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button