भानपुरी में शिवरात्रि के अवसर पर मेला मड़ाई 24 एवं 25 फरवरी
भानपुरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महा शिवरात्रि मेला मड़ाई सोमवार को 24 एवं 25 फरवरी को भानपुरी ( करन्दोला) में रखा गया ।
बस्तर ब्लॉक ग्राम पंचायत करन्दोला की सरपंच संतोष बघेल एवं मेला समिति की अध्यक्ष खरे कश्यप उपाध्यक्ष सानू कश्यप एवं नरेंद्र कश्यप ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेलामड़ाई का आयोजन किया जाता है जिसमें रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग ,महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश, उड़ीसा आदि शहरों एवं राज्य से क्षेत्र के लोग मेला में आकर व्यापार करते हैं आकर्षित आकाश झूलना आदि व्यापारी आकर मेले में सफल बनाते हैं क्षेत्र का सबसे बड़ा मेलामड़ाई माना जाता है ।सबके सहयोग से बड़ी धूमधाम से हर साल शिव रात्रि के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है। दूर – दराज से आये हुये व्यापारी लोगों ने मेला में आते हैं एवं रात्रि मनोरंजन हेतु उड़िया नाटक का भी समिति के द्वारा व्यवस्था किया जाना है।इस शुभ अवसर में इस क्षेत्रों के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर मेला को सफल बनाते।