छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यादव ने किया वार्षिक निरीक्षण के तहत थाने का निरीक्षण

अच्छे कार्य करने वाले को दी शाबाशी तो कमी पाये जाने वाले को लगाई फटकार

भिलाई। एसएसपी अजय यादव आज अपने पहले वार्षिक निरीक्षण के लिए सीधे कोतवाली थाना सेक्टर 6 पहुंचे। प्रात: दस बजे उन्होंने सर्वप्रथम उन्होंने जवानों के परेड को देखा, और भिलाई नगर सीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया और कोतवाली थाना में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर सोनी को उनके वेशभूषा पर उन्हें शाबासी दी वहीं एक अन्य पुलिस वाले को गलती होने पर फटकार भी लगाई। एएसपी श्री यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ये मेरा पहला निरीक्षण है, पुलिस विभाग की ये एक सामान्य प्रक्रिया है, यहां मैे परेड का निरीक्षण किया और सभी 25 प्रकार के रजिस्टरों का अवलोकन किया, और पुलिस अधिकारी और विवेचक द्वारा यदि सही समय पर एफआईआर या आवेदन की जांच नही की गई तो उसे सजा और जो सही कार्य किया है, उसको पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि यदि थानेदार भी थाने का कार्य सही ढंग से नही करेगा तो उसे भी सीधे लाईन हाजिर किया जायेगा या वेतन वृद्धि रोकने या विभागीय कार्यवाही करने से भी नही चूकेंगे। उन्होंने मुंशी मददगार से पूछा जुआ सट़टा से प्राप्त राशि को न्यायालय मे रखते हैं कि थाने में, उसपर मुंशी ने कहा कि जुआ सट्टा पर हुई कार्यवाही मे ंजब आरोपियों को रूपयों के साथ माननीय न्यायायल  मेंं पेश किया जाता है, तब न्यायालय आरोपियों को सजा या जुर्माना देने के पश्चात उक्त राशि को थाने में सुरक्षित रखने के निर्देश देता है, इसी कड़ी में हमारे द्वारा एक कैशबुक रजिस्टर भी मेनटेंट किया जाता है, जिसमें वर्ष भर की गई कार्यवाही का लेखा जोखा सुरक्षित रखा गया है।

श्री यादव ने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि मैं तुम्हारे बोलने और रजिस्टर देखने से थोड़े ही संतुष्ट हो जाऊंगा, अब तक जुआ सट्टा में का जब्त रूपये कहा है, उसे लाकर दिखाओं, तब जाकर मुंशी ने थानेदार सुरेश घ्रुव के टेबल पर उक्त रूपयों को लाकर दिखाया। उन्होंने कहा कि आम जनमानस से पुलिस का व्यवहार अच्छा रहे, थाने मे आने वाले लोगों से उनकी जरूरतों के हिसाब से उन्हें मदद मिलनी चाहिए और आस पास जो बड़ी कालोनिया है, उनमें पुलिस समय समय पर बैठक लेकर वहां पर घटित होने वाले अपराधों पर कंट्रोल करें। मेरे अलावा निरीक्षण एएसपी शहर, व एएसपी ग्रामीण भी कर रहे हैं, सेक्टर 6 थाने में एसएसपी के अलावा एएसपी शहर रोहित झा, सीएसपी अजीत यादव और थानेदार सुरेश ध्रुव के अलावा उनका पूरा स्टाफ मुस्तैद रहा।

बॉक्स में

पीडीएस के चावल की अफरा तफरी करने वाले पर होगी सख्त कार्यवाही

एसएसपी श्री यादव ने मीडिया को बताया कि दुर्ग जिलें में पीडीएस चावल की हो रही कालाबाजारी और इस चावल को अन्य प्रांतों में खपाने वाले बड़े बड़े गोदाम संचालक एवं इससे जुड़े हुए लोगों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, चूकि पीडीएस के इस मामले में मुख्यमंत्री, डीजीपी और मुख्य सचिव का स्पष्ट निर्देश आया है कि गरीबों को मिलनेवाले इस चावल पर यदि कोई गड़बड़ करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाये, इसी कड़ी में दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला द्वारा पूर्व में 25 टन और कल 60 टन पीडीएस का चावल अपरा तफरी करते हुए पकड़ा है, चूंकि यह विषय पुलिस का कम और खाद्य तथा नान विभाग का अधिक है।

Related Articles

Back to top button