परिवहन एवं डीजल संगठन में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परिवहन एवं डीजल संगठन द्वारा प्लेट मिल पोस्ट में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक संकाय पी के दाश मुख्य अतिथि एवं महाप्रबंधक प्रभारी मिल्स बी साहा, महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएँ एस एन आबिदी तथा महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ सुरेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महाप्रबंधक ट्रैफिक ए के तिवारी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन विभागीय सुरक्षा अधिकारी उमेश चंद खटी ने किया। अंत में उप महाप्रबंधक राजू सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एच एस धपवाल, जी मलिक, संजय शामकुवर, मनोज कुमार प्रसाद, मनोज हयांकी, आर के सिंह, डी के शर्मा, एल के बेहेरा, सोमेन्द्र साहा, आर के रिजोनिया, जीतेन्द्र कुमार, बी टुडू सहित विभाग के अन्य अधिकारी व अनुभाग प्रभारी तथा कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।