8 लाख की मिक्सर मशीन चुराने वाला चोर घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
स्टॉक यार्ड में कार्य करने वाला कर्मचारी ही निकला चोर
अंडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को सामान समेत किया गिरफ्तार
दुर्ग – थाना अंडा में दिनांक 19-02-2020 को विजय अग्रवाल ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके निकुम स्थित स्टॉक यार्ड जहां वाहन और अन्य सामान रखा जाता है वहां से रात में कोई अज्ञात चोर मिक्सर मशीन एजाक्स क्रमांक सीजी 04 जेई 0493 को कोई चुरा ले गया, जिसकी कीमत ₹8 लाख रूपये आकी गई, जिसकी रिपोर्ट पर थाना अंडा ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया. और अपने उच्च अधिकारीयों के निर्देशन में जांच पड़ताल शुरू कर दी, थाना अंडा के निरीक्षक राजेश कुमार झा सहायक उपनिरीक्षक नकुल प्रसाद ठाकुर प्रधान आरक्षक कमलेश साहू आरक्षक राजीव दुबे एवं आरक्षक जगमोहन द्वारा पूछताछ के आधार पर ज्ञात संदेही उक्त फर्म के ही कर्मचारी हुमन लाल साहू पिता रूपलाल साहू उम्र 24 वर्ष जेलर चाल के सामने वार्ड क्रमांक 5 चिखली थाना चिखली जिला राजनांदगांव को पूछताछ किया गया और जिसपर उसके द्वारा अपने द्वारा चोरी किये जाने को कबूलते हुए उससे चोरी किए गए मिक्सर मशीन कीमत ₹8 लाख को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया ।