
रमेश मित्तल /दल्लीराजहरा / भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर NRU को पूरे देश मे लागू करने एवं शहर में मेडिकल कॉलेज पौलेटेक्निक एक मात्र महाविद्यालय में रिक्त शिक्षको की भर्ती सीएसआर द्वारा छात्रा वास में स्थानीय बच्चो को लिए जाने को लेकर जैसे शहर और देश की ज्वलन्त समस्याओ को लेकर आज युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशांत बोकड़े शहर अध्यछ मनीष सेन एल्डरमेन महेन्द्रन अप्पू ब्लॉक अध्यछ भरत देवांगन परितोष हंसपाल हर्ष रामटेके दिनेश यादव बलराम भाई के साथ आज सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने आज केंद्रीय इस्पात एवम पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से आज चर्चा की एवम गिरते शिछा स्तर एवम बेरोजगारी पर पाँच सूत्रीय मांग पत्र सौपा । इस ज्ञापन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राजू चौधरी मनीष साहू दीपक जैन शुभम गुप्ता अदिभ भगत चेतन अभय अमन प्रवीण मुकेश सुरेश अनुरागी नीरज भानु सलामे शंकर सिद्धार्थ खिल्लु हनी अन्य साथी मौजूद थे।