Uncategorized

निगम ने सब्जी पसरा वालों द्वारा लगाया गया लोहे की जाली हटावाया

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में सब्जी पसरा से बाहर और नीचे लोहे की जाली लगाने वालों को समझाई देकर लोहे की जालियों को हटवाया गया। पसरा से नीचे दुकान हटाने के कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता व अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, बीरेन्द्र ठाकुर, थान सिंग यादव, कैलाश पटेल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। विभाग अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि सब्जी बाजार के अंदर अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर जनदर्शन एवं निदान 1100 में लगातार शिकायत की जाती है।

उल्लेखनीय है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बाजार क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में गत दिनों विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल की उपस्थिति में सभी सब्जी दुकानदारों को दुकानों का कचरा डस्टबीन रखने डस्टबीन बांटा गया है। परन्तु बाजार के अंदर पसरा के आगे तक लोहे की जाली लगाकर दुकानदारी करने से आवागमन प्रभावित होती है वहीं साफ-सफाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुये निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग व अतिक्रमण दस्ता दल ने सब्जी बाजार के दुकानदारों को अपना-अपना लोहे का जाली हटा लेने की हिदायत दी गई। इस दौरान कुछ लोगों ने तत्काल लोहे की जाली हटाये। टीम ने गोपाल स्वीट्स के पीछे, अग्रवाल मिष्ठान भंडार के सामने, कुॅआ के पास, फल दुकान के पास सभी सब्जी पसरा वालों से अपील कर कहा कि आपके बाजार को साफ-सुथरा रखने का प्रयास किया जा रहा है दूसरे शहरों में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं होती। हमारा ध्येय आपको आपके व्यवसाय से अलग करना नहीं है। आप व्यवस्थित रुप से अपना व्यवसाय करें इसमें हम पूरा सहयोग करेगें।

 

Related Articles

Back to top button