भिलाई ने सीएसआर केवल धन से नहीं, मन से करने की ठानी है इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के स्वैच्छिक समाज सेवा की अपील पर भिलाई ने दिखाया उत्साह
-भिलाई। विगत दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा से केन्द्रीय इस्पात मंत्री और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सामाजिक सेवा हेतु स्वैच्छिक योगदान देने के लिए संपूर्ण सेल बिरादरी हेतु सर्विस स्कीम लॉन्च की। सेल के कर्मचारी के लिए जारी की गई इस स्वयंसेवी योजना सर्विस के माध्यम से कार्मिक व उसके परिजन स्वैच्छिक रूप से समाज सेवा व परोपकारी गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित होंगे। इस हेतु मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा एक सर्विस पोर्टल लॉन्च किया गया। जिसमें सेल में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी स्वयं को समाज सेवा में योगदान देने हेतु पंजीकृत कर सकते हैं।
सर्विस स्कीम हेतु सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने भी कार्मिक सहभागिता हेतु इसमें भाग लेने की अपील की। इसके अतिरिक्त इस योजना में भाग लेने हेतु सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट्स एंव बिजिनेस प्लानिंग) एवं सीईओ, भिलाई इस्पात संयंत्र, अनिर्बान दासगुप्ता ने भी भिलाई इस्पात बिरादरी से समाज सेवा में स्वैच्छिक योगदान देने का आह्वान किया है।
मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वैच्छिक सेवा हेतु किया प्रोत्साहित
इस्पात मंत्री प्रधान के सामाजिक कल्याण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जन अभियान के आह्वान के अनुरूप सेल कार्मिकों के लिए स्वैच्छिक सेवा योजना सर्विस के नाम से प्रारंभ की जा चुकी है। सर्विस का अर्थ है सेल एम्पलॉई रेंडरिंग वालेंटियरिजम एण्ड इनिशिएटिव्स फॉर कम्युनिटी एंगेजमेंट जिसके तहत कार्मिकों की रूचि के क्षेत्र के अनुसार स्वैच्छिक सेवा दान हेतु लोगों ने अपना पंजीकरण प्रारंभ कर दिया है। इस महती स्वयंसेवी योजना के माध्यम से सेल बिरादरी समाज सेवा और स्वैच्छिक परोपकारी गतिविधियों से सीधे जुड़ सकेंगे।
सेल परिवार हेतु स्वैच्छिक सर्विस स्कीम
आज सेल-भिलाई का इस्पात, राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसके साथ ही बीएसपी की सीएसआर गतिविधियाँ समाज कल्याण में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है। अब बारी भिलाई के इस्पात बिरादरी की है। इस पोर्टल पर भिलाई के इस्पात बिरादरी ने इस स्वैच्छिक सर्विस स्कीम में अपने अभिरुचि के अनुरूप वेब पोर्टल में स्वयं को रजिस्टर कराना प्रारंभ कर दिया है। इसके माध्यम से इस्पात बिरादरी सामाजिक कल्याण तथा राष्ट्र निर्माण में अपने इस्पाती योगदान देने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं।
स्वैच्छिक सेवा हेतु बीएसपी से सर्वाधिक पंजीकरण
भिलाई इस्पात संयंत्र, सदैव ही समाज कल्याण के लिए समर्पित रहा है। संस्थागत समर्पण के साथ ही भिलाई की इस्पात बिरादरी ने भी समाज सेवा हेतु व्यक्तिगत समर्पण में भी अपनी श्रेष्ठता दिखाई है। विदित हो कि सर्विस स्कीम के इस पोर्टल में 19 फरवरी 2020 तक पूरे सेल के विभिन्न इकाईयों में स्वैच्छिक योगदान हेतु 11,261 कार्मिकों व अधिकारियों ने अपना पंजीकरण कराया है। अब तक सेल के 19 इकाईयों के कार्मिक व अधिकारियों ने स्वैच्छिक सेवा हेतु अपना पंजीकरण कराया है। इसमें से सर्वाधिक संख्या भिलाई इस्पात संयंत्र के 6696 कार्मिकों व अधिकारियों की है। इसमें बीएसपी के लोगों ने अब तक अपना पंजीकरण करा चुके हैं। इस प्रकार इस योजना में सर्वाधिक पंजीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों व अधिकारियों की है। इसमें दूसरे स्थान पर 1348 पंजीकरण आरएसपी, राउरकेला का है तथा तथा तीसरे स्थान पर 832 पंजीकरण के साथ आईएसपी, बर्नपुर है। इस योजना में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 29 फरवरी, 2020 है।
सीएसआर होगी नोडल एजेंसी और अच्छे कार्य होंगे पुरस्कृत
सेल के प्रत्येक इकाई में सीएसआर विभाग को इसका नोडल एजेंसी बनाया गया है जो समाजिक कार्यों के इन गतिविधियों को फैसिलिटेट करने के साथ ही क्वार्डिनेट करेगा। प्रतिवर्ष सेल फाउंडेशन पर बेहतर कार्य करने वाले समूह व व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके तहत प्रशस्तिपत्र के साथ ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले व्यक्ति/समूह को क्रमश: रुपये बीस हजार, पन्द्रह हजार एवं दस हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।