सरवन शर्मा समाज वार्षिक विश्वकर्मा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन संपन्न

रमेश मित्तल / दल्लीराजहरा – सरवन शर्मा समाज दल्ली राजहरा का वार्षिक विश्वकर्मा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन विगत 17 फरवरी को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नहर उपस्थित थे कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष शिबू नायर को स्मृति चिन्ह व श्रीफल से सम्मान किया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा प्राचीन काल में जितने भी राजधानियां थी भगवान विश्वकर्मा की ही बनाई कहीं जाती है यहां तक कि सतयुग का स्वर्ग लोक त्रेता युग की लंका द्वापर युग की द्वारिका कलयुग की हस्तिनापुर आदि विश्वकर्मा द्वारा ही रचित है सुदामापुरी की तक्षण रचना के बारे में भी कहा जाता है कि उसके निर्माता विश्वकर्मा ही थे इससे यहां से लगाया जाता है कि धन्य धान्य सुख समृद्धि की अभिलाषा रखने वाले पुरुषों को बाबा विश्वकर्मा की पूजा करना आवश्यक और मंगलदाई है एक कथा के अनुसार सृष्टि के प्रारंभ में सर्वप्रथम नारायण अर्थात साक्षात विष्णु भगवान सागर में शेष शैया पर प्रकट हुए उनकी नाभि कमल से चतुर्मुख ब्रह्मा दृष्टिगोचर हो रहे थे ब्रह्मा के पुत्र धर्म तथा धर्म के पुत्र स्वास्थ्य दिवस हुए कहा जाता है कि धर्म की वस्तु नामक स्त्री से उत्पन्न सातवें पुत्र थे जो शिल्प शास्त्र के आदि प्रवर्तक थे उन्हीं वासुदेव अंगिरसी नामक पत्नी से विश्वकर्मा उत्पन्न हुए।
इस समारोह में समाज के सभी पदाधिकारी विश्वकर्मा समाज के सदस्य पार्षद एल्डरमैन सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला बच्चे उपस्थित थे वहीं मंच पर समाज के अध्यक्ष ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संगीता शिबू नायर, एल्डरमैन ममता पांडे, जिला सेवादल अध्यक्ष संतोष पांडे,चंदू जयसवाल पार्षद ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कांशी राम निषाद ,पूर्व पार्षद संजय मेश्राम, जीएस बहरा, राजेंद्र बेहरा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।।