छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान की ली जानकारी कलेक्टर ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की जिला स्तरीय बैठक भी ली

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान की ली जानकारी
कलेक्टर ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की जिला स्तरीय बैठक भी ली
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आज समय सीमा की बैठक हुई। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान की प्रगति की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि किसान परिवार/वनाधिकार पट्टाधारक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए राज्य शासन द्वारा प्रदेश में विशेष अभियान चलाया गया हैं उन्होंने कहा कि ग्रामवार भूमिधारकों की सूची बनाकर उनका मिलान प्रधानमंत्री किसान निधि में पंजीकृत किसानों के साथ किया जाये। उन्होंने कहा कि जो भूमिस्वामी अथवा वनाधिकार अधिभोग पत्रधारी किसान सम्मान निधि हेतु रजिस्टर्ड नहीं हैं। उनका रजिस्ट्रेशन, सत्यापन पश्चात आगामी दिवसों में कर लिया जाये। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री किसान निधि हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये।
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कहा कि राज्य सरकार का स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण बिजली, पेयजल पर पूरा जोर है। उन्होंने कहा कि जनता को यह सभी सुविधायें सरल तरीके से मिले इसकी जिम्मेदारी हम सब पर है। उन्होंने भूमि सीमांकन और ऑनलाईन रजिस्ट्री के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के संबंध में भी जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले की 18 हाट-बाजारों में प्रति सप्ताह आम जनता के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और जरूरी उपचार किया जाता है। वहीं उन्होंने बताया कि मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत् शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गयी है।
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने बैठक के बाद राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की जिला स्तरीय बैठक ली। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 24 फरवरी को 1 साल से 19 साल तक के आयु वर्ग के बच्चों को स्कूलों में दवाई खिलायी जायेगी। स्कूलों में 6 से 19 साल के सभी नामांकित बच्चों को शिक्षकों द्वारा दवाई दी जायेगी। वहीं आंगनबाड़ी में 1 से 5 साल के सभी पंजीकृत बच्चों को 1 से 19 साल के गैर पंजीकृत स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दवाई खिलायी जायेगी। वहीं गैर पंजीकृत स्कूल न जाने वाले बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी पर कृमि नियंत्रण के लिए लायेगी।
कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जो बच्चे बीमार हैं, या कोई दवाई ले रहे हैं। उन्हें एलबेंडाजॉल की दवाई न खिलायी जाये। बच्चे की बीमारी की ठीक होने पर ही दवाई दी जाये। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जो बच्चे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर दवाई खाने से छूट रहे हैं, उन्हें मापअप दिवस 28 फरवरी को दवाई खिलायी जायेगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100