स्मृति नगर में लॉन टेनिस कोर्ट का एमआईसी मेंबर पाल ने किया भूमिपूजन
भिलाई । निगम के वार्ड-2 स्मृति नगर के सड़क नंबर 28-29 के मध्य बनने वाले लॉन टेनिस कोर्ट का आज भूमि पूजन महापौर परिषद के सदस्य प्रभारी नीरज पाल ने किया। 1620 वर्ग मीटर क्षेत्रफल मे टेनिस कोर्ट का निर्माण होगा तथा इसी परिसर में चेंजिंग रूम भी बनाया जाएगा जो कि महिला एवं पुरुष दोनों के लिए होगा। स्मृति नगर के निवासियों की मांँग पर महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल करते हुए लॉन टेनिस के निर्माण का रास्ता खोल दिया है और आज कार्य का भूमि पूजन हो गया। खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए लॉन टेनिस का निर्माण होगा। इस मैदान का उपयोग अब खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को निखारने में कर सकेंगे।
जिमनास्टिक के उपस्थित कुछ खिलाडिय़ों ने बताया कि, पहले हमें अन्यत्र स्थानों पर खेलने के लिए जाना पड़ता था परंतु अब स्मृति नगर में खेल की सुविधा मिलने से यहाँं अच्छे से अभ्यास कर सकेंगे। नीरज पाल ने कहा कि, स्मृति नगर में लॉन टेनिस के निर्माण होने के पश्चात सभी को इसका लाभ मिलेगा। मोबाइल एवं टीवी के उपयोग को कम कर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भी खेल जरूरी हो गया है। शहर में बहुत प्रतिभावान खिलाड़ी है। जिन्हें इसका फायदा मिलेगा। भूमि पूजन के कार्यक्रम में स्मृतिनगर गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष राजीव चौबे, महापौर परिषद के सदस्य सूर्यकांत सिन्हा, संदीप निरंकारी, कल्पना स्वामी, के.के.झा, वार्ड पार्षद सरोज दादर, एल्डरमैन कांचा, बास्केटबॉल कोच सुखदेव सिंह, टेनिस खिलाड़ी प्रेम रंजन, सुरेंद्र कटोले, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, सहायक अभियंता सुनील दुबे, उप अभियंता अरविंद शर्मा, जिमनास्टिक के खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।