लखनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

लखनपुर। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लखनपुर , खुटरापारा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का पुनीत आयोजन का आज मंगलवार सातवां दिन है ।कथा व्यास आचार्य पंडित रामरक्षित तिवारी जी के द्वारा आज सुदामा चरित्र व श्री कृष्ण विवाह पर श्रोतागण को पुनीत कथा सुनाया जाएगा ।
लखनपुर खुटरापारा में 12 फरवरी से 20 फरवरी तक श्रीमद्भागवत सप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित है। कथावाचक पंडित रामरक्षित तिवारी जी द्वारा नित्य दोपहर 2:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक श्रोता गण को भागवत कथा का रसपान करा रहे हैं ।
प्रमोद सिंह राजपूत, मनोज चौबे ने बताया कि 20 फरवरी को गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा स्नान, ब्राह्मण भोजन, प्रसाद वितरण एवं विसर्जन का कार्यक्रम होगा ।जिले के कई गांवों से श्रद्धालुगण अधिक से अधिक संख्या में कथा का रसपान करने पहुंच रहे हैं।
पोड़ी उपरोडा के प्राथमिक शाला रामपुर के प्रधान पाठक श्री भरत लाल जायसवाल एवं श्रीमती यशोदा देवी जायसवाल ने अपने निवास स्थान लखनपुर खुटरापारा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया है।