छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुलिस ने चोर को पारख ज्वेलर्स में लाकर कराया डेमो चोरी के वारदात करने के तरीका देख पुलिस सहित सभी रह गये दंग

भिलाई। आकाशगंगा स्थित पारख ज्वेलर्स में गत दिवस हुए करोड़ों के जेवरातों और नगद चोरी  के मामले में पकड़े गये आरोपी कवर्धा निवासी लोकेश श्रीवास को पुलिस ने आज डेमों के लिए घटना स्थल आकाशगंगा लेकर पहुंची और इस दौरान पुलिस के आदेश पर चोर लोकेश ने चौथे मंजिले से लेकर नीचे लॉकर तक जहां जेवरात रखे थे, उस स्थल तक वह कैसे पहुंचा और कैेसे लॉकर काटा तथा कैसे चोरी की। उसने पुन: उसी प्रकार से पुलिस के सामने करके बताया कि वह कैसे वारदात को अंजाम दिया। सबसे दिलचस्प बात तो यह रही कि लिफ्ट के पास उसने चार इंच का दिवाल में सेंध मारकर वहीं से पहले पैर को निचे कर लिफ्ट के लगे लोहे पर पैर रख आराम से निचे उतर आया और वारदात को अंजाम दिया कैसे वह कैसे पहले सीसीटीव्ही कैमरे के वायर को काट कर उसको अलग किया और शॉप के बिजली बोर्ड में लगेे सभी स्वीच बोर्ड को ऑफ कर दिया और जब अंधेरा हो गया उसके पश्चात उसने दुकान के अंदर पारख ज्वेलर्स में ही रखे एक मोबाईल को लेकर उसके टार्च की रौशनी से चौथे मंजिल से निचे तक काले और लाल रंग के बिजली वायर के को बिजली बोर्ड में डालकर वहां से बिजली लेकर उसने कटर से उसने लॉकर को काटकर उसके बाद लॉकर में प्लास्टिक के डब्बे में रखे पूरे जेवरातों में से तीन तीन चार चार जेवरातों को निकाल कर थैले में भरता गया और थैला भरने  के कारण बहुत से जेवरातों को छोड़ दिया उसने बताया कि और अधिक जेवरात को ले जाने में दिक्कत होती और भारी भी हो जाता, इसलिए थोड़ा थोडा माल निकाल कर ले गया।

इस कार्यवाही में सीएसपी विवेक शुक्ला, सुपेला थानेदार गोपाल वैश्य एवं पेट्रोलिंग टीम सहित गौतम पारख, अंकित पारख सहित उनके घर परिवार,रिश्तेदार और दुकान के कर्मचारी मौजूद थे। गौतम पारख ने जब लोकेश से पूछा कि तुमने मेरे यहां ही चोरी क्यों किया और इतने रूपये को तुमको क्या आवश्यकता पड़ गई? तो लोकेश ने बताया कि वह कवर्धा में अपना आलिशान ब्यूटी पार्लर खोलना चाह रहा था, इसलिए उसको इतने अधिक रूपयेां की आवश्यकता थी, लेकिन उसे नही पता था कि मैेने जो चोरी की वह ढाई करोड़  से भी अधिक की है।

Related Articles

Back to top button