छत्तीसगढ़

पुष्पा हॉस्पिटल के द्वारा शिविर लगाकर की गई 100 से अधिक लोगो की निशुल्क जांच

दल्ली राजहरा स्थानीय पुष्पा हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क हार्ड जांच शिविर, ईसीजी रखा गया था जिसमें श्री संकल्प हॉस्पिटल रिंग रोड सरोना रायपुर के कार्डियोलॉजिस्ट सर्जन डॉक्टर निशांत सिंह चंदेल डॉ बृजेश शुक्ला मोहम्मद रोशन मार्केटिंग मैनेजर, हेम कुमार मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव एवं नर्सिंग स्टाफ के द्वारा यह शिविर लगाया गया था जिसमें लगभग 100 मरीजों ने जांच कराया जिसमें 50 से 55 व्यक्तियों की निशुल्क ईसीजीकी गई है वही समस्त लोगो बीपी व शुगर की जांच की गई  पुष्पा हॉस्पिटल की डॉक्टर एनसेली फ्रांसिस पिछले 10 वर्ष से इस अस्पताल को संचालित कर रही जब से डॉक्टर फ्रांसिस लगातार पुष्पा अस्पताल में नाक, कान गला व अन्य सर्जन डॉक्टरों की समय-समय पर शिविर लगाकर या नियमित डॉक्टरों को बुलाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रही हैं नहीं तो यहां के मरीजों को दुर्ग भिलाई रायपुर भटकना पड़ता है इस प्रकार पुष्पा हॉस्पिटल निरंतर मरीजों की बीमारियों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहा है ।।

वही आज के निशुल्क जांच शिविर में पहुंचे मरीजो ने इस शिविर के आयोजक एवं संकल्प हॉस्पिटल के योगदान की भूरी भूरी प्रशंसा की है ।।

Related Articles

Back to top button