छत्तीसगढ़

नशे में धुत कारोबारी ने तीन बाइक को मारी टक्कर इधर-उधर गिरे सवार, युवती रेलिंग से टकराई, मौत

रायपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-खमतराई ओवरब्रिज में शनिवार रात नशे में धुत होकर कार चला रहे कारोबारी ने मोपेड को पीछे से टक्कर मारी। बाइक छिटककर दूर जा गिरी। उसमें सवार दो युवक उछलकर गिरे। टक्कर के बाद कार बेकाबू हो गई, उसने आगे जा रही दूसरी बाइक ठोकर मारी। बाइक के साथ उसमें सवार युवक उछलकर सड़क के दूसरी ओर गिरा। उसके बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि स्पीड बढ़ा दी और अनियंत्रित कार ने सामने जा रही मोपेड को टक्कर मारी। मोपेड में सवार युवतियां कार गाड़ी से फेकाकर ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरायी। दोनों बुरी तरह से घायल हुईं। बाद में एक युवती की मौत हो गई। हादसे के बाद ओवरब्रिज में हंगामा होने लगा। खासी भीड़ जमा हो गई। इससे जाम लग गया। नाराज भीड़ ड्राइवर की पिटाई करने पर आमादा थी।

पुलिस कुछ ही मिनटों में पहुंच गई और ड्राइवर को वर्दी के घेरे में गाड़ी से निकाला गया। वह इतने नशे में था कि गाड़ी से निकल नहीं पा रहा था। पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद उसे निकाला। बाद में उसकी पहचान महासमुंद के संगम चंद्राकर के रूप में हुई। वह बिलासपुर किसी काम से गया था। लौटते समय उसने शराब पी ली और नशे में गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा। खमतराई पुलिस अफसरों के अनुसार हादसे में मरने वाली युवती बिरगांव की रहने वाली थी। उसकी पहचान रुबी शर्मा के तौर पर हुई। पुलिस के अनुसार कार ने सबसे पहले विनोद यादव की बाइक को टक्कर मारी। वह भी हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुआ है। दो अन्य घायलों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button