कांग्रेस की विजय रैली में वाहन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की हुई मौत
कोंडागाँव । 15 फरवरी को दोपहर के बाद जिला मुख्यालय कोण्डागांव के समीप स्थित ग्राम पंचायत चिखलपुटी से कांग्रेस के समर्थित जनपद सदस्य दासू सोढ़ी द्वारा निकाली गई विजय रैली में शामिल हुए एक ग्रामीण की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है।
जानकार सूत्रों के मुताबिक उक्त विजय जुलुस ग्राम चिखलपुटी से निकाली गई थी और विजय जुलुस में शामिल ग्रामीण जीत का जष्न मनाते हुए नाचते गाते गांव गांव घुम रहे थे और जैसे ही कुसमा गांव में पहुंचे कि तभी एक वाहन के चालक ने बिना यह ध्यान दिए कि वाहन के पिछे कोई है, अपने वाहन को रिवर्स करने का प्रयास किया, जिससे एक ग्रामीण वाहन की चपेट में आकर बुरी तरीके से घायल हो गया। जिसे तत्काल आटो में डालकर जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते गंभीर रुप से घायल ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक का नाम शोभाराम पिता स्व.झिटकुराम 55 वर्ष निवासी चिखलपुटी स्कूलपारा है। विजय रैली में शामिल ग्रामीण की मौत हो जाने से जष्न का माहौल मातम में बदल और अफरा-तफरी मच गई।