खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनियानई दिल्ली

एंट्री लेवल से मिले सम्मानजनक पद नाम- सीटू

सम्मानजनक पद नाम के लिए बनी समिति में सीटू ने मजबूती से रखा कर्मियों का पक्ष

सम्मानजनक पदनाम के लिए बनी एनजेसीएस उपसमिति की बैठक शनिवार को नई दिल्ली स्थित इस्पात भवन में संपन्न हुआ जिसमें सीटू से एस.पी. डे, विश्वरूप बनर्जी, इंटक एसके बघेल, राजशेखर मंत्री, बीएमएस से राजेंद्र नाथ महंतो, कृष्णा राय, एटक से आदि नारायण, विनोद कुमार सोनी तथा प्रबंधन की ओर से श्री के के सिंह अधिशासी निदेशक (का. एवं प्र.) श्री गौतम भाटिया मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक श्रीमती मधुमिता आधी महाप्रबंधक श्री पवन कुमार मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे।

एंट्री लेवल से मिले पदनाम – बैठक में सीटू ने इस बात को मजबूती से उठाया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंट्री लेवल से सम्मानजनक पदनाम दिया जाए, क्योंकि डिप्लोमा इंजीनियर की आकांक्षा एंट्री लेवल से सम्मानजनक पद नाम पाने की है। यूनियन इस बात को भी रखा कि कर्मियों को केवल अपने पदनाम में सम्मानजनक परिवर्तन चाहिए ।

चारजमैन पदनाम में परिवर्तन से पहले ली जाए सहमति – यूनियन ओर से इस बात को भी मजबूती से रखा गया कि पदनाम परिवर्तन से पूर्व बात को स्पष्ट रूप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसे कर्मी जिनका पदनाम चारजमैन है उनके पदनाम मे किसी तरह का परिवर्तन करने से पूर्व उनकी सहमति ली जाए।

सेक्शन ऑफिसर भी नहीं चाहते अपने पदनाम में परिवर्तन-बैठक में यह बात भी उभर कर आई कि सेक्शन ऑफिसर भी अपने पदनाम में कोई परिवर्तन नहीं चाहते हैं।

अटेंडेंट शब्द नहीं जुड़ेगा किसी भी पदनाम के साथ – बैठक में इस बात पर आम सहमति थी-बैठक एक बात पर सभी एकमत थे कि नई व्यवस्था के तहत अटेंडेंट शब्द को हटा लिया जाए । अटेंडेंट पद के जगह पर टेक्नीशियन देने का सुझाव आया है।

सभी को मिले सम्मानजनक पदनाम-

सीटू के साथ सभी यूनियनों ने इस बात पर बल दिया कि आज सम्मानजनक पदनाम सभी कर्मियों के लिए एक ज्वलंत मुद्दा है। अतः जो भी प्रस्ताव बने उसमें सभी ग्रेट के कर्मियों के लिए सम्मानजनक पद नाम का प्रावधान

विधिक पद ना हो प्रभावित – बैठक में विधिक पद जैसे माइनिंग फोरमैन माइनिंग मेट चिकित्सा विभाग से जुड़े विधिक पदनाम को प्रभावित किए बिना कैसे पदनाम परिवर्तन किया जाए।

अंतिम सहमति बनाने से पूर्व इकाई स्तर पर भी हो मंथन – इस बात पर सहमति बनेगी अंतिम प्रस्ताव बनाकर एनजेसीएस में प्रस्तुत करने से पूर्व संयंत्र स्तर  पर मंथन किया जाए क्योंकि अलग अलग संयंत्र में अलग अलग क्लस्टर व्यवस्था है। उदाहरण के लिए डीएसपी, एसएसपी, आरएसपी, इसको में डी क्लस्टर नहीं है।

 

काफी मंथन के बाद प्रस्ताव पर बनी सहमति

प्रबंधन एवं यूनियनों के बीच दोनों के द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव पर गहरी मंथन एवं चर्चा के बाद निम्न प्रस्ताव को तैयार किया गया है जिसे एनजेसीएस की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा जहां पर इस विषय पर अंतिम मुहर लगेगा

 

प्रस्ताव

Cluster Grade (Technical)

S1 to S2 ( Technical Associate)

S3 to S5 (Junior Engineering Associate )

S6 to S8 ( Engineering Associate )

S9 to S11(Senior Engineering Associate)

 

Cluster Grade (Non-Technical)

S1 to S2 ( Office Associate)

S3 to S5 (Administrative Associate )

S6 to S8 ( Section Associate )

S9 to S11 (Section Officer)

 

 

Related Articles

Back to top button