छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सायकल स्टैण्ड के लिए नीलामी 17 को
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/Snapshot39.bmp)
भिलाई। नगर पालिक निगमए भिलाई.चरौदा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक.31 देवबलौदा अस्थयी मेला खुली भूमि एवं अस्थायी सायकल स्टैण्ड खुली भूमि की नीलामी एक दिवसीय के लिए नीलामी दिनांक 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे निगम कार्यालय के सभागार में की जावेगी। नीलामी में बोली लगाने के इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। उक्त तिथि में नीलामी नहीं होने की स्थिति में 18 फरवरी को नीलामी की जावेगी।